Warning: Uninitialized string offset 0 in /home/webhhehb/bhagymat.in/wp-includes/html-api/html5-named-character-references.php on line 1

Warning: Uninitialized string offset 0 in /home/webhhehb/bhagymat.in/wp-includes/html-api/html5-named-character-references.php on line 1
शब्बा खैर का मतलब क्या होता है (Shabba Khair Meaning In Hindi)

शब्बा खैर का मतलब क्या होता है (Shabba Khair Ka Matlab Kya Hota Hai)

Shabba Khair Meaning In Hindi: आजकल ऐसी भाषा का प्रयोग भी आम हो गया है जो हमारी संस्कृति या देश से संबंधित नहीं है, जैसे – अंग्रेजी। जिस तरह लोगो ने अंग्रेजी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है, उसी तरह उर्दू शब्दों को भी प्रयोग में लाने लगे है। वैसे तो भारत में कई तरह की भाषाएं बोली जाती हैं, क्योंकि यहां कई धर्म और संस्कृतियां अपना अस्तित्व रखती हैं।

आज इस लेख में हम आपको उर्दू के एक ऐसे ही शब्द शब्बा खैर के बारे में जानकारी देने वाले है। आज इस लेख में आप जानेंगे की शब्बा खैर का मतलब क्या होता है, तो आइये शुरू करते है –

शब्बा खैर का मतलब क्या होता है (Shabba Khair Ka Matlab Kya Hota Hai)

शब्बा खैर का मतलब होता है – रात खै़र से गुज़रे, मतलब की शुभरात्रि, गुड नाईट इत्यादि।

लेकिन आपको बता दे की शब्बा खैर एक अशुद्ध शब्द है, यानी की ये शुद्ध शब्द नहीं है। जल्दबाजी में बोलने के चक्कर में लोग शब्बा खैर बोले देते है, इसका शुद्ध रूप है – शब-ब’खै़र होता है। शब्बा खैर एक उर्दू शब्द है।

शब्बा खैर का मतलब उर्दू में क्या होता है (Shabba Khair Meaning In Urdu In Hindi)

शब्बा खैर का मतलब उर्दू में होता है – रात खै़र से गुज़रे।

FAQs

शब्बा खैर का उर्दू में मतलब क्या होता है?
शब्बा खैर का उर्दू में मतलब होता है – रात खै़र से गुज़रे।

शब्बा खैर का हिंदी में मतलब क्या होता है
शब्बा खैर का हिंदी में मतलब होता है – शुभरात्रि, गुड नाईट।

शब्बा खैर को हिंदी में क्या कहते है?
शब्बा खैर को हिंदी में रात खै़र से गुज़रे, मतलब की शुभरात्रि, गुड नाईट इत्यादि कहते है।

लेख के बारे में

आज इस लेख में हमने आपको शब्बा खैर का मतलब क्या होता है, शब्बा खैर को हिंदी में क्या कहा जाता है, इसके बारे में जानकारी प्रदान की है। हमे उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी, अगर आपको यह जानकारी शब्बा खैर इन हिंदी अच्छी लगी है तो इसे अपनों के साथ भी शेयर करे।

Leave a Comment