Warning: Uninitialized string offset 0 in /home/webhhehb/bhagymat.in/wp-includes/html-api/html5-named-character-references.php on line 1

Warning: Uninitialized string offset 0 in /home/webhhehb/bhagymat.in/wp-includes/html-api/html5-named-character-references.php on line 1
प्रधानमंत्री के चार कार्य लिखिए - प्रधानमंत्री के पांच कार्य लिखिए

प्रधानमंत्री के चार कार्य लिखिए – प्रधानमंत्री के पांच कार्य लिखिए (PM Ke 4 Karya Likhiye)

प्रधानमंत्री के चार कार्य – प्रधानमंत्री कैबिनेट का प्रमुख होता है। वह मंत्रिपरिषद के साथ मिलकर केंद्र में कार्यकारी शक्ति का निर्माण करता है। भारत का राष्ट्रपति केवल नाममात्र का प्रमुख होता है, जबकि मुख्य शक्तियाँ भारत के प्रधान मंत्री के पास होती हैं। राष्ट्रपति को राज्य का प्रमुख कहा जाता है, वहीं प्रधान मंत्री को सरकार का प्रमुख कहा जाता है।

आज के इस लेख में आप जानेंगे की प्रधानमंत्री के चार कार्य – प्रधानमंत्री के पांच कार्य लिखिए, तो आइये जानते है –

प्रधानमंत्री के चार कार्य (PM Ke 4 Karya)

  • प्रधानमंत्री के हाथ में पूरे देश की प्रगति व विकास की डोर होती है।
  • प्रधानमंत्री देश के राजनीतिक दल का नेता होने के साथ संसद में बहुमत दल का नेता होता है।
  • प्रधानमंत्री मंत्रियों को चुनकर मंत्रिपरिषद का गठन करता है।
  • आवश्यकतानुसार किसी भी नेता को हटाने का निर्णय प्रधानमंत्री द्वारा लिया जा सकता हैं।

प्रधानमंत्री के पांच कार्य लिखिए (PM Ke 5 Karya Likhiye)

  • प्रधानमंत्री राष्ट्रपति का प्रधान सलाहकार होता है।
  • प्रधानमंत्री मंत्रिमंडल की बैठकों की अध्यक्षता करता है।
  • प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद में अन्य मंत्रियों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति को सलाह देता है।
  • मंत्रियों के विभागों का वितरण प्रधानमंत्री द्वारा किया जाता है। वह जरूरत के मुताबिक मंत्रियों के विभागों में बदलाव कर सकते हैं।
  • प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद के किसी भी मंत्री से इस्तीफा मांग सकता है। यदि मंत्री इस्तीफा नहीं देता है तो वह राष्ट्रपति से संबंधित मंत्री को बर्खास्त करने के लिए कह सकते है।

लेख के बारे में

आज के इस लेख में हमने आपको प्रधानमंत्री के चार कार्य (PM Ke 4 Karya) के बारे में जानकारी दी है। हमे उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह लेख प्रधानमंत्री के चार कार्य (Pradhanmantri Ke 4 Karya) अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।

Leave a Comment