Warning: Uninitialized string offset 0 in /home/webhhehb/bhagymat.in/wp-includes/html-api/html5-named-character-references.php on line 1

Warning: Uninitialized string offset 0 in /home/webhhehb/bhagymat.in/wp-includes/html-api/html5-named-character-references.php on line 1
मीरा बाई के पति का नाम क्या था - Mirabai Ke Pati Ka Naam Kya Tha

मीरा बाई के पति का नाम क्या था हिंदी में – Meera Bai Ke Pati Ka Naam Kya Tha

मीरा बाई के पति का नाम क्या था – मीराबाई का जन्म वर्ष 1498 में पाली के कुड़की गाँव में दूदाजी के चौथे पुत्र रतन सिंह के घर में हुआ था। वह बचपन से ही कृष्ण भक्ति में रुचि लेने लगी थीं। मीरा का विवाह मेवाड़ के सिसौदिया राज परिवार में हुआ था।

शादी के कुछ समय पश्चात ही उनके पति की मृत्यु हो गई। पति की मृत्यु के पश्चात उन्हें पति के साथ सती करने की कोशिश की गयी, लेकिन मीरा इसके लिए तैयार नहीं हुई।

मीरा के पति का अंतिम संस्कार मीरा की अनुपस्थिति में चित्तौड़ में हुआ। मीरा ने अपने पति की मृत्यु पर भी अपना श्रृंगार नहीं उतारा, क्योंकि वे गिरधर को अपना पति मानती थीं।

लेकिन क्या आप जानते है वास्तव में मीरा बाई के पति का नाम क्या था, अगर नहीं तो आज के इस लेख को आखिरी तक अवश्य पढ़े, क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको मीरा बाई के पति के बारे में जानकारी देने वाले है, तो आइये शुरू करते है और जानते है –

मीरा बाई के पति का नाम क्या था इन हिंदी (Mirabai Ke Pati Ka Naam Kya Tha In Hindi)

मीरा बाई के पति का नाम राणा भोजराज सिंह (Rana Bhojraj Singh) था। राणा भोजराज सिंह मेवाड़ के महाराणा सांगा के सबसे बड़े पुत्र थे।

मीराबाई का विवाह 1516 ई. में मेवाड़ के महाराणा सांगा के सबसे बड़े पुत्र भोजराज सिंह से हुआ था। भोजराज उस समय मेवाड़ के युवराज थे। विवाह के एक-दो वर्ष बाद 1518 ई. में भोजराज को दिल्ली सल्तनत के विरुद्ध युद्ध में जाना पड़ा। 1521 में महाराणा सांगा और मुगल शासक बाबर के बीच युद्ध हुआ।

इस युद्ध में राणा सांगा की हार हुई, जिसे खानवा के युद्ध के नाम से जाना जाता है। खानवा के युद्ध में राणा सांगा और उनके पुत्र भोजराज की मृत्यु हो गई। पति भोजराज की मृत्यु के पश्चात मीराबाई अकेली पड़ गयीं। पति की शहादत के बाद मीराबाई भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में लीन हो गईं।

पति की मृत्यु के पश्चात उन्हें पति के साथ सती करने का प्रयास किया गया, पर मीरा इसके लिए राजी नहीं हुई। मीरा के पति का अंतिम संस्कार मीरा की अनुपस्थिति में चित्तौड़ में हुआ। मीरा ने अपने पति की मृत्यु पर भी अपना श्रृंगार नहीं उतारा, क्योंकि वे गिरधर को अपना पति मान चुकी थीं।

FAQs

भगवान कृष्ण भक्त मीरा के पति का क्या नाम था?
भगवान कृष्ण भक्त मीरा के पति का नाम राणा भोजराज सिंह (Rana Bhojraj Singh) था।

मीरा बाई के पति की मौत कैसे हुई?
मीरा बाई के पति राणा भोजराज सिंह को 1518 ई. में दिल्ली सल्तनत के खिलाब युद्ध में जाना पड़ा। 1521 में महाराणा सांगा व मुगल शासक बाबर के मध्य युद्ध हुआ। इस युद्ध में राणा सांगा की हार हुई, जिसे खानवा के युद्ध के नाम से जानते है। खानवा के युद्ध में राणा सांगा व उनके पुत्र भोजराज की मृत्यु हो गई। पति की मृत्यु के बाद मीराबाई अकेली पड़ गयीं।

मीरा की शादी कब हुई थी?
1516 ई. में मीरा की शादी हुई थी।

मीरा बाई विवाह किससे हुआ था?
मीरा बाई का विवाह राणा भोजराज सिंह से हुआ था।

मीरा बाई के पति का नाम क्या है?
मीरा बाई के पति का नाम राणा भोजराज सिंह (Rana Bhojraj Singh) था।

लेख के बारे में

आज के इस लेख में हमने आपको मीरा बाई के पति का नाम क्या था – Meera Bai Ke Pati Ka Naam Kya Tha के बारे में जानकारी दी है। हमे उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगा होगा, अगर आपको यह लेख मीरा बाई के पति का नाम क्या था (Mirabai Ke Pati Ka Naam Kya Tha) अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर करे।

Leave a Comment