Warning: Uninitialized string offset 0 in /home/webhhehb/bhagymat.in/wp-includes/html-api/html5-named-character-references.php on line 1

Warning: Uninitialized string offset 0 in /home/webhhehb/bhagymat.in/wp-includes/html-api/html5-named-character-references.php on line 1
इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाए - Internet Ki Speed Kaise Badhaye

इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाए – Internet Ki Speed Kaise Badhaye

Internet Ki Speed Kaise Badhaye – आज के दौर में इंटरनेट की जरूरत हर किसी को है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं।

हर कोई अपने फोन में इंटरनेट स्पीड बढ़ाना चाहता है। इसलिए आज हम आपको इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के कुल 8 तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनके इस्तेमाल से आपकी इंटरनेट स्पीड जरूर बढ़ जाएगी। इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

तो चलिए शुरू करते है और जानते है की इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाते है (Internet Ki Speed Kaise Badhate Hai) –

इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाये? (How To Increase Internet Speed In Hindi)

नीचे हमने इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के सभी तरीकों के बारे में विस्तार से बताया है, जिनका इस्तेमाल करके आप इंटरनेट की स्पीड बढ़ा पाएंगे। तो आइये जानते है –

#1 – फ़ोन को रीस्टार्ट करें (Restart Phone)

अपने मोबाइल फोन को रीस्टार्ट करना इंटरनेट स्पीड बढ़ाने का सबसे बुनियादी और आसान तरीका है। अगर आप अपने फोन में कम इंटरनेट स्पीड का अनुभव कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपने फोन को रीस्टार्ट करे।

इस तरीके के इस्तेमाल से फोन के सिग्नल फिर से शुरू हो जाएंगे और आपको इंटरनेट स्पीड में फर्क देखने को मिलेगा। इसलिएअगर आपके फोन में इंटरनेट स्पीड कम हो रही है तो सबसे पहले आपको अपने फोन को रीस्टार्ट करना चाहिए।

#2 – फ्लाइट मोड का प्रयोग करें (Use Flight Mode In Hindi)

दूसरा तरीका है फ्लाइट मोड। फ्लाइट मोड को एयरप्लेन मोड भी कहा जाता है। इस मोड को चालू करने से आपके फोन की सभी कनेक्टिविटी सेवाएं जैसे – मोबाइल इंटरनेट, वाई-फाई और अन्य सभी इंटरनेट बैकग्राउंड सेवाएं बंद हो जाती हैं और जब आप इस मोड को बंद कर देते हैं, तो सभी सेवाएं वापस शुरू हो जाती हैं।

आपको इस मोड को 5 से 10 सेकंड के लिए ऑन करना है और फिर इसे ऑफ कर देना है। ऐसा करने से आपकी सिम और आपकी सभी नेटवर्क सेवाएं ऑफ हो जाएंगी और फिर से चालू हो जाएंगी, जिससे आपकी कनेक्टिविटी पर इसका फर्क पड़ेगा और आपको एक अच्छी इंटरनेट स्पीड मिलेगी।

#3 – ऑटो अपडेट बंद करें (Turn off Auto Updates)

ऑटो अपडेट एक ऐसी सुविधा है जिसे ऑन करने से आपके फोन के ऐप्स और सिस्टम अपडेट स्वचालित रूप से इंस्टॉल हो जाते है। अगर आप इस फीचर को ऑन रखते हैं तो आपके फोन के ऐप्स और सिस्टम अपडेट बैकग्राउंड में अपने आप इंस्टॉल हो जाएंगे, जिससे आपको इंटरनेट स्पीड कम मिलेगी। इसलिए अगर आप अपने फोन में इंटरनेट स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो आपको ऑटो अपडेट फीचर बंद कर देना चाहिए।

#4 – नेटवर्क सेटिंग्स बदलें (Change Network Settings)

अगर आपको कम इंटरनेट स्पीड मिल रही है तो आपको अपनी नेटवर्क सेटिंग्स की जांच करनी चाहिए। क्‍योंकि हो सकता है गलती से आपने अपने फोन की नेटवर्क सेटिंग को 3G या 2G में बदल दिया हो।

आप सिम कार्ड सेटिंग में जाकर और पसंदीदा नेटवर्क प्रकार पर जाकर अपनी नेटवर्क सेटिंग (Preferred Network Type) की जांच कर सकते हैं और यदि यह 2G या 3G पर सेट है तो आपको इसे 4G या ऑटो पर सेट करना होगा।

अगर आप 4G पर सेट करते हैं तो आपका इंटरनेट 4G की स्पीड में चलेगा लेकिन वही यदि आप पसंदीदा नेटवर्क प्रकार (Preferred Network Type) को ऑटो पर सेट करते हैं तो यह उपयोग के अनुसार इंटरनेट की गति को कम कर देगा। मतलब अगर कम इंटरनेट स्पीड चाहिए तो नेटवर्क 2G पर शिफ्ट हो जाएगा और अगर ज्यादा इंटरनेट स्पीड चाहिए तो नेटवर्क 4G पर सेट हो जाएगा।

#5 – बैकग्राउंड ऐप्स को कर दें बंद (Turn Off Backgrounds Apps)

शायद आपको पता नहीं होगा लेकिन जब आप किसी ऐप का इस्तेमाल करते हैं और उसे मिनिमाइज करते हैं तो वह बैकग्राउंड में चल रहा होता है और फोन की सर्विसेज का इस्तेमाल कर रहा होता है। और अगर वह ऐप इंटरनेट से चलता है तो वह बैकग्राउंड में आपके इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर रहा होता है।

इसलिए अगर आप किसी ऐप का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आपको उसे रीसेंट ऐप्स से हटा देना चाहिए और उसे पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए। ऐसा करने से आपको इंटरनेट स्पीड में कुछ फर्क जरूर देखने को मिलेगा।

#6 – डेटा सेवर बंद करें (Turn Off Data Saver)

यदि आप डेटा सेवर का उपयोग करते हैं, तो आपको इसे बंद कर देना चाहिए क्योंकि डेटा सेवर आपके फोन की इंटरनेट स्पीड को सीमित कर देता है, जिससे आपको अपने नेटवर्क की अधिकतम इंटरनेट स्पीड नहीं मिल पाती है। अगर आप अच्छी इंटरनेट स्पीड चाहते हैं तो आपको अपने फोन का डेटा सेवर बंद रखना चाहिए।

#7 – फास्ट ब्राउजर का इस्तेमाल करें (Use Of Fast Browser)

सब कुछ इंटरनेट की स्पीड पर निर्भर नहीं करता, लेकिन आप जिस ब्राउजर का इस्तेमाल कर रहे हैं वह भी तेज होना चाहिए। अगर आपका इंटरनेट ब्राउजर तेज नहीं है लेकिन इंटरनेट ठीक से काम कर रहा है तो ब्राउजर की वजह से आपको स्पीड कम मिलेगी। इसलिए तेज इंटरनेट ब्राउजर जैसे – गूगल क्रोम या माइक्रोसॉफ्ट एज का इस्तेमाल करें।

#8 – नेटवर्क प्रदाता बदलें (Change Network Provider)

अगर ऊपर बताए गए सभी तरीकों का इस्तेमाल करने के बाद भी आपके मोबाइल की इंटरनेट स्पीड नहीं बढ़ रही है तो आपको अपने नेटवर्क प्रोवाइडर को बदलने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि कई बार स्पीड नेटवर्क/इंटरनेट प्रोवाइडर से ही धीरे आती है, जिससे आपके फोन में कम इंटरनेट स्पीड मिलती है। इसलिए अगर कोई तरीका काम नहीं कर रहा है तो अपना इंटरनेट प्रोवाइडर बदल लें।

#9 – कैश को साफ़ करें (Clear the Cache)

कैश की वजह से न सिर्फ आपके फोन की इंटरनल स्टोरेज भर जाती है, बल्कि इंटरनेट स्पीड भी स्लो हो जाती है। अगर आपने लंबे समय से अपने फोन का कैशे क्लियर नहीं किया है तो इसकी वजह से भी कई बार इंटरनेट स्पीड स्लो हो सकती है। आपको इसे समय-समय पर क्लियर करते रहना चाहिए।

#10 – ऐप्स बंद करें (Close Apps)

आज के स्मार्टफोन आसानी से मल्टीटास्किंग कर सकते हैं। लेकिन इसका असर इंटरनेट स्पीड पर पड़ता है। इंटरनेट स्लो होने की स्थिति में उन ऐप्स को बंद कर दें जिनका आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। क्‍योंकि बैकग्राउंड में चल रहे ये ऐप आपके इंटरनेट की स्‍पीड को धीमा कर सकते हैं।

#11 – नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करें (Reset Network Settings)

स्लो इंटरनेट की एक बड़ी समस्या आपके फोन में ही छुपी हो सकती है। डिफॉल्ट सेटिंग की वजह से आपके इंटरनेट की स्पीड भी स्लो हो जाती है। इसके लिए आपको नेटवर्क सेटिंग्स को रीसेट करना होगा।

#12 – डेटा यूसेज चेक करें (Check Data Usage)

कई बार प्रीपेड प्लान्स में डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड काफी कम हो जाती है। इसलिए, जब इंटरनेट धीमा हो, तो अपने फोन में डेटा उपयोग की जांच अवश्य करें।

इंटरनेट की स्पीड कम होने के कारण (Reasons For Low Internet Speed In Hindi)

इंटरनेट स्पीड स्लो होने के कई कारण होते हैं जिनका जिक्र यहां किया गया है, यहां से आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपकी इंटरनेट स्पीड स्लो क्यों होती है। तो आइये जानते है –

  • एक साथ कई लोगों के इंटरनेट इस्तेमाल करने से इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है।
  • आपके फोन में खाली जगह न होने के कारण इंटरनेट की गति भी धीमी हो जाती है।
  • अगर आपने डाटा सेवर ऑन कर रखा है तो इंटरनेट और भी धीमा हो जाता है।
  • क्रोम ब्राउजर में ज्यादा टैब खोलने से भी इंटरनेट स्लो हो जाता है।
  • बहुत सारे ऐप खोलने के बाद रीसेंट क्लियर न करने से भी इंटरनेट की स्पीड पर फर्क पड़ता है।
  • जब फालतू ऐप बैकग्राउंड में टाटा का इस्तेमाल करते रहते हैं तो इंटरनेट धीमा हो जाता है।
  • फेसबुक इंस्टाग्राम ऐप बहुत अधिक डेटा की खपत करते हैं इसलिए उन्हें बैकग्राउंड में न चलने दें।
  • प्ले स्टोर के अलावा कहीं से भी ऐप इंस्टॉल न करें।
  • टावर से काफी दूर होने के कारण इंटरनेट स्लो हो जाता है।
  • अगर आपके पास 3G सिम और फोन है तो यह 4G से धीमा होगा।
  • नेटवर्क प्रोवाइडर भी इंटरनेट की स्पीड कम होने का कारण हो सकता है।

यहां बताई गई सभी बातों को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से अपने फोन में इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकते हैं।

ध्यान देने वाली बातें

  • अपने फोन में हमेशा उचित मात्रा में स्पेस खाली रखें और सभी सॉफ्टवेयर को अपडेट भी रखें।
  • अपने नेटवर्क को हमेशा 4G पर ही सेट रखें ताकि आपको हाई इंटरनेट स्पीड मिल सके।
  • ब्राउज़र में लाइट वर्शन को सक्रिय करें और फास्ट वेब ब्राउज़र का उपयोग करें।
  • बैकग्राउंड ऐप्स को हमेशा बंद रखें ताकि आपका इंटरनेट उन ऐप्स का इस्तेमाल न कर सके।
  • धीमा या इंटरनेट बंद होने की स्थिति में अपने राऊटर और डेटा को कुछ देर के लिए बंद करके चालू करे।
  • अपने मोबाइल नेटवर्क को रिफ्रेश करते रहें।
  • आप चाहें तो ब्राउजर और ऐप्स के लाइट वर्जन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन पर स्लो डाटा में भी आप आसानी से वेब सर्फ कर पाएंगे।

यह भी पढ़े –

FAQs For Internet Ki Speed Kaise Badhaye

तेज नेट करने के लिए क्या करें?
नेट तेज करने के लिए ऊपर बताये गए तरीको का पालन करे।

इंटरनेट इतना धीमा क्यों है?
इंटरनेट धीमा होने के कई कारण हो सकते है जैसे डेली डेटा पैक का समाप्त हो जाना, ऑटो अपडेट का चालू होना, बैकग्राउंड ऐप्स का रन करना, डेटा सेवर का ऑन होना, स्लो ब्राउजर का इस्तेमाल करना इत्यादि कारण हो सकते है।

क्या मोबाइल में इंटरनेट स्पीड बढ़ाई जा सकती है?
मोबाइल में इंटरनेट स्पीड बढ़ाई जा सकती है और स्पीड बढ़ाना बहुत ही आसान है। इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए आपको बस कुछ आसान तरीके अपनाने होंगे, जिसके बाद आपके फोन की इंटरनेट स्पीड बढ़ जाएगी।

क्या इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए किसी ऐप की जरूरत है?
नहीं, आप बगैर कोई ऐप डाउनलोड किए अपने फोन में इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

निष्कर्ष

आशा है आपको यह लेख इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाए – Internet Ki Speed Kaise Badhaye अच्छा लगा होगा। अगर आप बताए गए तरीको का पालन करते है तो आपके इंटरनेट की स्पीड बढ़ जायेगी।

उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगा है। अगर आपको यह लेख (How To Increase Internet Speed In Hindi) अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।

Leave a Comment