Warning: Uninitialized string offset 0 in /home/webhhehb/bhagymat.in/wp-includes/html-api/html5-named-character-references.php on line 1

Warning: Uninitialized string offset 0 in /home/webhhehb/bhagymat.in/wp-includes/html-api/html5-named-character-references.php on line 1
How to Start Affiliate Marketing in Hindi

Affiliate Marketing क्या है और कैसे करे – पढ़े पूरी जानकारी

How to Start Affiliate Marketing in Hindi | How to Start Affiliate Marketing In India: आज टेक्नोलॉजी से पैसे कमाने के तरीके भी बढ़ गए हैं। अब आप इंटरनेट की मदद से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। बहुत से लोग अभी भी इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में नहीं जानते हैं और कुछ लोगों का मानना ​​है कि इंटरनेट से ज्यादा पैसा नहीं कमाया जा सकता है। इसलिए आज हम आपको Affiliate Marketing के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप हजारों नहीं बल्कि लाखों रुपये कमा सकते हैं।

आज इंटरनेट की मदद से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। लेकिन Affiliate Marketing से ज्यादा पैसे कमाने का और कोई तरीका नहीं है। इसकी मदद से आप जितना चाहें उतना पैसा कमा सकते हैं और यह बिल्कुल सच है। क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसा कर रहे हैं।

Affiliate Marketing बहुत आसान है क्योंकि यह इंटरनेट का उपयोग करने वाले हर व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है। Affiliate Marketing भी एक बेहतर विकल्प है खासकर उन ब्लॉगर्स के लिए जिनका ब्लॉग Google Adsense से अप्रूव्ड नहीं है। वह इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

जो लोग एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल करते हैं। वह इसे Google Adsense से भी बेहतर मानते हैं। क्योंकि इसकी कमाई Google Adsense से भी ज्यादा है।

Affiliate Marketing क्या है और इसे कैसे शुरू करें। आज हम आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर से पढ़ें।

How To Start Affiliate Marketing In Hindi | How to Start Affiliate Marketing In India

  • Affiliate Marketing क्या है!
  • कैसे काम करती है एफिलिएट मार्केटिंग
  • Affiliate Marketing कैसे करें
  • Affiliate Marketing Program Important Points
  • Affiliate Marketing में कितना कमीशन मिलता है?
  • एफिलिएट मार्केटिंग से कमा सकते है कितना कमिशन?
  • Affiliate Marketing से जुड़ने से पहले इन बातों का रखें ख़ास ध्यान?

How To Start Affiliate Marketing In Hindi | How to Start Affiliate Marketing In India

Affiliate Marketing क्या है!

समान ऑनलाइन बेचने वाली कई कंपनियां Affiliate Program चलाती हैं। जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, क्लिकबैं , ebay इत्यादि इन Affiliate Program से जुड़कर कोई भी व्यक्ति उस Website का कोई भी सामान सेल कर सकता है। जिसके बाद उसे कमीशन मिलता है। यह कमीशन अलग-अलग उत्पादों के लिए अलग-अलग होता है। इस प्रक्रिया को एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं।

आज अगर हम कुछ ऐसा ही खरीदना चाहते हैं तो हमारे पास ऑनलाइन और ऑफलाइन दो विकल्प हैं। आज कल ऑनलाइन शॉपिंग का चलन है। क्योंकि आज बहुत से लोग ऑनलाइन सामान खरीदना पसंद करते हैं। ऑफलाइन बाजार की तुलना में ऑनलाइन सामानों की कीमत भी कम है।

इसलिए जो कंपनी अपने बिजनेस को ऑनलाइन बढ़ाना चाहती है वह एक एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है। ताकि वह ज्यादा से ज्यादा अपना प्राउडक्ट बेच सके। इसलिए वह एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए लोगों को अपने साथ जोड़ती है। और किसी प्रोडक्ट को बेचने पर कमीशन देती है।

कैसे काम करती है एफिलिएट मार्केटिंग

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको सबसे पहले एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना होगा। आपको इंटरनेट पर बहुत से Affiliate Program मिल जाते हैं, आप जिस तरह के Product को बेचना चाहते हैं उसके Affiliate Program को Join कर लें।

इसके बाद आपको उस वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी वस्तु को बेचने के लिए उस उत्पाद का लिंक जेनरेट करना होगा। और फिर उसका ऑनलाइन प्रचार करना होगा हैं और जब कोई उस लिंक पर क्लिक करके कोई उत्पाद खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है।

जिस तरह किसी प्रोडक्ट को बेचने के लिए सेल्समैन को इंसेंटिव यानी कंपनी की तरफ से कमीशन दिया जाता है। उसी तरह एफिलिएट मार्केटिंग को प्रोडक्ट बेचने पर कमीशन मिलता है। तो अगर आपके पास किसी भी प्रोडक्ट को बेचने का हुनर ​​है तो यह आपके लिए पैसा कमाने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म है।

Affiliate Program

कौन सी ऑनलाइन वेबसाइट ऐसे प्रोग्राम चलाती है। जिसे वह उस वेबसाइट के किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने और बेचने के बाद कमीशन करती है। उन ऑनलाइन वेबसाइटों के इन कार्यक्रमों को Affiliate Program कहा जाता है। जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, सैनपडील, क्लिकबैंक, ईबे आदि।

Affiliate Link

Affiliate Program से जुड़ने के बाद किसी Product को बेचने के लिए हमें उसका Link Generate करना होता है। जिसे Affiliate Link कहते हैं।

Affiliates

जो लोग इन प्रोग्राम से जुड़ते हैं और उस वेबसाइट के प्रोडक्ट को प्रमोट करके कमीशन कमाते हैं, Affiliates कहलाते हैं।

Affiliate Marketing कैसे करें – Affiliate Marketing कैसे शुरू करें

अब सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें। क्योंकि इसके लिए आपको प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है। ताकि यह अधिक से ज्यादा लोगों तक आपका प्रोडक्ट पहुंच सके और आप उस प्रोडक्ट को सेल कर सकें। तो अब हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिससे आप आसानी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।

Blogging

एफिलिएट मार्केटिंग करने का यह सबसे अच्छा विकल्प है बहुत से Blogger एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाते हैं। आप अपना स्वयं का ब्लॉग बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग भी शुरू कर सकते हैं।

अपने ब्लॉग Niche अनुसार आप Affiliate Program से जुड़ कर उनका Promotion कर सकते हैं।

2. आप समीक्षा लिखकर किसी प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं।

3. आप अपने Blog दर्शकों को किसी प्रोडक्ट की सिफारिश करके उसका प्रचार कर सकते हैं।

Youtube

एफिलिएट मार्केटिंग करने का यह दूसरा सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि आज लोग गूगल के बाद Youtube देखना पसंद करते हैं। जहां पर आपको काफी अधिक ट्रैफिक मिलता है वहां आप अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते हैं।

1 आप Description Box में उन चीजों का एफिलिएट लिंक दे सकते हैं जिनका इस्तेमाल आप वीडियो बनाते समय करते हैं।

2. किसी प्रोडक्ट को सेल्ल करने के लिए आप उसका वीडियो भी बना सकते हैं।

3. Youtuber के लिए प्रोडक्ट की सिफारिश कर सकते हैं।

Facebook पेज और Facebook ग्रुप

इस तरीके का उपयोग वे लोग कर सकते हैं जो Facebook पर अधिक समय बिताते हैं। साथ ही जिन लोगों के पास यूट्यूब चैनल व कोई ब्लॉग नहीं है वे भी अपना स्वयं का फेसबुक पेज बना सकते हैं और फेसबुक ग्रुप व बैच एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं।

WhatsApp

स्मार्टफोन का Use करने वाले लोगों के फोन में WhatsAppजरूर होता है। तो आप चाहें तो व्हाट्सएप्प का Use करके एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं।

1. एफिलिएट मार्केटिंग में सम्मिलित हों।

2. ऐसे लोगों का ग्रुप बनाएं जो ऑनलाइन सामान खरीदना पसंद करते हैं।

3. ऑनलाइन आने वाली सबसे अच्छी डील का पता लगाएं व इसके एफिलिएट link को व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Twitter

आप ट्विटर का इस्तेमाल करके Affiliate Marketing भी स्टार्ट कर सकते हैं। यहां भी आपको काफी ट्रैफिक मिलता है। अगर आपके ट्वीटर पर अच्छा फोल्लोवेर्स है तो आप वहाँ पर अपने प्रोडक्ट के एफिलिएट link को Promote कर सकते हैं।

Affiliate Marketing Program Important Points

एफिलिएट लिंक और गूगल ऐडसेंस को एक साथ उपयोग किया जा सकता है।

एफिलिएट मार्केटिंग से कमाए गए पैसे को Bank Account में ट्रांसफर किया जा सकता है।

Affiliate Program से कोई भी जुड़ सकता है। यह बिल्कुल फ्री है।

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए यह आवश्यक नहीं है कि आपके पास एक वेबसाइट हो। आप प्रोडक्ट को बेचने के लिए जो भी तरीका अपनाना चाहते हैं उसका Use कर सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग में आपको Product को बेचने के बाद ही Commission यानी पैसा मिलता है।

एफिलिएट मार्केटिंग खोजने के लिए, आप इंटरनेट पर amazon Affiliate Program, Flipkart Affiliate Program आदि खोज सकते हैं।

किसी भी वेबसाइट पर Affiliate Program उपलब्ध है या नहीं यह जानने के लिए उस वेबसाइट के पीछे Affiliate Program लिख कर देखे ।

Affiliate Marketing में कितना कमीशन मिलता है?

Affiliate Marketing Commission उसके उत्पाद और सेवा की लागत पर निर्भर करता है। यदि आप जो उत्पाद बेच रहे हैं उसकी कीमत अधिक है तो आपको उस पर अधिक कमीशन मिलेगा लेकिन यदि आप जो उत्पाद या सेवा बेच रहे हैं उसकी कीमत कम है तो आपको उस पर कम कमीशन मिलेगा।

एफिलिएट मार्केटिंग से कमा सकते है कितना कमिशन?

एफिलिएट मार्केटिंग से कमीशन कमाने की कोई सीमा नहीं है क्योंकि यह काम ही एक ऐसा काम है जिसमें आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट और सर्विस बेचेंगे उतना ज्यादा कमीशन आपको मिलेगा।

आप बस उनकी सेवा या उत्पाद का प्रचार करते हैं और यदि उनके उत्पादों और सेवाओं को आपके प्रचार के माध्यम से बेचा जाता है, तो आपको उस पर कमीशन मिलता है।

Affiliate Marketing से जुड़ने से पहले इन बातों का रखें ख़ास ध्यान?

जब भी आप किसी नए Affiliate Marketing Program को Join कर रहे हों। तो उससे पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। ताकि आने वाले समय में आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। तो आइए जानते हैं ये सभी जरूरी बातें-

Product Reputation – इसका मतलब है कि आप जिस प्रोग्राम से जुड़ रहे हैं, क्या लोग उस कंपनी का प्रोडक्ट खरीदना पसंद करते हैं। यदि उत्पाद प्रतिष्ठा अच्छी है। फिर आप किसी प्रोग्राम में शामिल हो जाते हैं।

Commission- ज्वाइन करने से पहले आपको हमेशा कंपनी के प्रोडक्ट का कमीशन देखना चाहिए। क्योंकि आपकी आय का मुख्य स्रोत उत्पाद से आपको मिलने वाला कमीशन है। अगर आपका कमीशन कम है तो आप ज्यादा कमाई नहीं कर पाएंगे।

Promotional Tools / Banners – अधिकांश अच्छी कंपनियां आपको अपने उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए अच्छे बैनर विज्ञापन और कुछ उपकरण प्रदान करती हैं। वह प्रोग्राम जिसके साथ आप Affiliate के रूप में शामिल हो रहे हैं। क्या वह आपको बैनर विज्ञापनों और प्रचार के लिए कुछ प्रस्ताव या अन्य चीजें प्रदान कर रही है? यह देखना बहुत जरूरी है।

Payout Method – किसी भी प्रोग्राम में शामिल होने से पहले जानना बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। आपके लिए यह देखना बहुत जरूरी है कि कंपनी आपको भुगतान कैसे कर रही है। अगर आपको लगता है कि Payout Method कंपनी प्रदान कर रही है। अगर आपको उनसे पेमेंट लेने में कोई दिक्कत नहीं होती है तो आप ज्वाइन कर सकते हैं।

Minimum payment – इसका मतलब है। आप जिस एफिलिएट मार्केटिंग कंपनी से जुड़ रहे हैं, वह आपको कम से कम कितने भुगतान पर पैसा ट्रांसफर करेगी। ज्यादातर कंपनियां $ 10-100 का भुगतान करती हैं। लेकिन आप इसे एक बार जरूर चेक कर लें। जिससे आपको भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

निष्कर्ष

तो दोस्तों हमने आपको पूरी डिटेल में बताया है कि Affiliate Marketing क्या है और Affiliate Marketing कैसे शुरू करें। मुझे उम्मीद है कि दोस्तों यह पोस्ट (How to Start Affiliate Marketing in Hindi | How to Start Affiliate Marketing In India) आपके लिए मददगार साबित होगी। अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और फिर अगर आपको कोई समस्या आती है तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Leave a Comment