Hindi Numbers 11 To 20: आज के इस लेख में हम आपको हिंदी नंबर्स 11 से 20 तक के बारे में जानकारी देने वाले है। इसलिए 11 से 20 तक हिंदी नंबर्स जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े। तो चलिए यह लेख ग्यारह से बीस तक नंबर्स इन हिंदी शुरू करते है और जानते है इलेवन टू ट्वेंटी नंबर्स इन हिंदी (11 To 20 Numbers In Hindi) –
11 से 20 तक नंबर्स हिंदी में (11 To 20 Hindi Numbers)
11 – ग्यारह (Gyaarah)
12 – बारह (Baarah)
13 – तेरह (Terah)
14 – चौदह (Chodah)
15 – पन्द्रह ( Pandrah)
16 – सोलह (Solah)
17 – सत्रह (Satrah)
18 – अठारह (Atarah)
19 – उन्नीस (Unnes)
20 – बीस (Bees)
11 से 20 तक नंबर्स इंग्लिश में (11 To 20 Spellig In Hindi )
11 – Eleven (इलेवन)
12 – Twelve (ट्वेल्व)
13 – Thirteen (थर्टीन)
14 – Fourteen (फोर्टीन)
15 – Fifteen (फिफ्टीन)
16 – Sixteen (सिक्सटीन)
17 – Seventeen (सेवेंटीन)
18 – Eighteen (एटीन)
19 – Nineteen (नाइनटीन)
20 – Twenty (ट्वेंटी)
11 से 20 तक नंबर्स हिंदी एन्ड इंग्लिश 11 To 20 Numbers Names In Hindi And English)
One – एक
Two – दो
Three – तीन
Four – चार
Five – पाँच
Six – छ:
Seven – सात
Eight – आठ
Nine – नौ
Ten – दस
Eleven – ग्यारह
Twelve – बारह
Thirteen – तेरह
Fourteen – चौद
Fifteen – पन्द्रह
Sixteen – सोलह
Seventeen – सत्रह
Eighteen – अठारह
Nineteen – उन्नीस
Twenty – बीस
FAQs For 1 To 20 Hindi Numbers
11 से 20 तक गिनती कैसे लिखी जाती हैं?
11 से 20 तक गिनती ऐसे लिखते हैं – 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20.
11 से 20 तक हिंदी में गिनती कैसे लिखते हैं?
1 से 20 तक हिंदी में गिनती ऐसे लिखते है – 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20.
11 से 20 तक गिनती शब्दों में कैसे लिखते हैं?
11 से 20 तक गिनती शब्दों में ऐसे लिखते हैं – ग्यारह, बारह, तेरह, चौदह, पंद्रह, सत्रह, अठारह, उन्नीस और बीस।
11 से 20 तक गिनती इंग्लिश शब्दों में कैसे लिखते हैं?
11 से 20 तक गिनती इंग्लिश शब्दों में ऐसे लिखते हैं – इलेवन, ट्वेल्व, थर्टीन, फोर्टीन, फिफ्टीन, सिक्सटीन, सेवेंटीन, एटीन, नाइनटीन और ट्वेंटी।
लेख के बारे में
आज के इस लेख में हमने आपको हिंदी नंबर्स 11 से 20 तक (Hindi Numbers 11 To 20 ) के बारे में जानकारी दी है। हमे उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा नंबर्स हिंदी अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह लेख इलेवन टू ट्वेंटी नंबर्स इन हिंदी अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।