Warning: Uninitialized string offset 0 in /home/webhhehb/bhagymat.in/wp-includes/html-api/html5-named-character-references.php on line 1

Warning: Uninitialized string offset 0 in /home/webhhehb/bhagymat.in/wp-includes/html-api/html5-named-character-references.php on line 1
मार्च में शुक्र दो बार बदलेंगे राशि, इन राशियों के लिए शुरू होगा सुनहरा समय, करियर और बिजनेस में होगी तरक्की - Bhagymat

मार्च में शुक्र दो बार बदलेंगे राशि, इन राशियों के लिए शुरू होगा सुनहरा समय, करियर और बिजनेस में होगी तरक्की

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, धन और समृद्धि का दाता शुक्र ग्रह मार्च में दो बार गोचर करने जा रहा है। जिसमें शुक्र सबसे पहले 7 मार्च को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। जिस पर शनिदेव का प्रभुत्व है, उसके बाद 31 मार्च को शुक्र मीन राशि में प्रवेश करेंगे। मार्च में दो बार शुक्र का गोचर बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इसलिए इस दौरान कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। धन में भी वृद्धि हो सकती है।

मेष राशि

आप लोगों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से आय और 12वें भाव में गोचर करेगा। अत: इस समय आपकी आय में वृद्धि होगी। साथ ही नौकरीपेशा लोग अपने करियर में लंबी छलांग लगाने में सफल रहेंगे और उनकी सुख-सुविधाओं में अच्छी वृद्धि होगी। इस समय आप धन संचय करने में सफल रहेंगे। पुराने निवेश से भी लाभ मिलेगा। इस अवधि में अगर आप शेयर बाजार, सट्टेबाजी और लॉटरी में निवेश करते हैं तो आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए शुक्र का राशि परिवर्तन शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से चौथे और पांचवें भाव में भ्रमण करने जा रहा है। अत: इस समय आपको भौतिक सुख की प्राप्ति हो सकती है। आप वाहन और संपत्ति भी खरीद सकते हैं। वहीं नौकरीपेशा लोगों और व्यापारियों को गोचर काल के दौरान अच्छा मुनाफा मिल सकेगा और आपके बैंक बैलेंस में भी अच्छी बढ़ोतरी होगी। दांपत्य जीवन की बात करें तो सारी गलतफहमियां दूर होंगी और रिश्ते में मधुरता आएगी। साथ ही इस समय आपको संतान से जुड़ी कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है।

मकर राशि

शुक्र का गोचर आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के दूसरे और तीसरे भाव में भ्रमण करने वाला है। अत: इस समय आपको समय-समय पर अप्रत्याशित धन की प्राप्ति होगी। साथ ही इस दौरान आपको भूमि, भवन, वाहन आदि का सुख मिलेगा और आप अपने काम में हमेशा ऊर्जावान रहेंगे। वहीं आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा।

Leave a Comment