Warning: Uninitialized string offset 0 in /home/webhhehb/bhagymat.in/wp-includes/html-api/html5-named-character-references.php on line 1

Warning: Uninitialized string offset 0 in /home/webhhehb/bhagymat.in/wp-includes/html-api/html5-named-character-references.php on line 1
Export Chat Meaning In Hindi - Meaning Of Export Chat In Hindi

एक्सपोर्ट चैट का मतलब क्या है – Meaning Of Export Chat In Hindi

What Is Export Chat Meaning In Hindi: व्हाट्सएप के बारे में तो आप जानते ही होंगे। और शायद एक्सपोर्ट चैट शब्द भी आपने वही देखा या सुना होगा।

ऐसा कई बार होता है की किसी वजह से हमें व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल करना पड़ता है। जिसकी वजह से हमारी जरूरी चैट या मीडिया भी गायब हो जाती है। ऐसी गंभीर स्थिति में हमें क्या करना चाहिए।

लेकिन अगर हम चाहते है की हमारी जरूरी चैट या मीडिया डिलीट न हो तो हम ऐसी स्थिति में या तो बैकअप बना सकते हैं या अपनी चैट को किसी विशेष स्थान पर सहेज सकते हैं।

व्हाट्सएप हमें ये दोनों सुविधाएं प्रदान करता है। आप अपनी चैट को या तो ईमेल आईडी के माध्यम से निर्यात यानी एक्सपोर्ट कर सकते हैं या आप इसे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सहेज यानी की सेव कर सकते हैं।

आज के इस लेख में हम आपको एक्सपोर्ट चैट मीनिंग का मतलब क्या होता है के साथ व्हाट्सप्प के शानदार फीचर एक्सपोर्ट चैट के बारे में भी जानकारी देने वाले है। इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

तो चलिए ज्यादा समय न गँवाते हुए आज का यह लेख शुरू करते है और जानते है एक्सपोर्ट चैट मीनिंग इन हिंदी (Meaning Of Export Chat In Hindi) –

एक्सपोर्ट चैट का मतलब क्या होता है? (Export Chat Meaning In Hindi)

एक्सपोर्ट चैट का हिंदी में मतलब होता है – निर्यात चैट। यानी की किसी चैट को एक जगह से दूसरी जगह पर भेजना या ले जाना।

जिस तरह एक्सपोर्ट का मतलब किसी भी चीज या सामान को एक जगह से दूसरे जगह या एक प्लैटफ़ार्म से दूसरे प्लैटफ़ार्म पर निर्यात करना या भेजना होता है। उसी तरह एक्सपोर्ट चैट का मतलब किसी चैट को एक जगह से दूसरे जगह भेजना या सेव करना है।

एक्सपोर्ट चैट का सीधा सा मतलब होता है – चैट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजना।

व्हाट्सएप चैट एक्सपोर्ट क्या होता है? (What Is WhatsApp Export Chat In Hindi)

व्हाट्सएप चैट एक्सपोर्ट व्हाट्सएप का एक फीचर है। इस फीचर की वजह से व्हाट्सएप के अंदर की गई चैट को जीमेल या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर एक्सपोर्ट करके सेव कर सकते हैं। चैट एक्सपोर्ट करने से आपका डेटा किसी खास जगह पर सेव हो जाता है। जिसका फायदा आपको लॉन्ग टर्म में मिलता है।

व्हाट्सएप पर बातचीत के दौरान हमें कई अहम चैट, जरूरी मीडिया रिसीव होते हैं।इन सभी को सेव करना बहुत जरूरी होता है। इसी समस्या के समाधान के लिए चैट एक्सपोर्ट का इस्तेमाल किया जाता है और डाटा को सेफ किया जाता है।

व्हाट्सएप एप्लिकेशन से चैट एक्सपोर्ट कैसे करें? (How To Export Chat From WhatsApp Application In Hindi)

व्हाट्सएप एप्लिकेशन से चैट को एक्सपोर्ट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे –

  • सबसे पहले आपको व्हाट्सएप अकाउंट ओपन करना है।
  • अब आपको उस कॉन्टैक्ट की चैट को ओपन करना है जिसकी चैट आप एक्सपोर्ट करना चाहते हैं।
  • यहां ऊपर आपको 3 डॉट का विकल्प दिखाई देगा। आपको 3 डॉट के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको More का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज आएगा, यहां पर आपको एक्सपोर्ट चैट का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक मैसेज डिस्प्ले होगा, मैसेज में लिखा होगा – Export Chat With Media और Without Media.
  • अगर आप चैट के साथ-साथ मीडिया भी रखना चाहते हैं तो इनक्लूड मीडिया पर क्लिक करें।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको कई विकल्प दिखाई देंगे। जैसे – व्हाट्सएप, ईमेल या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म।
  • आपको बस एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चुनना है और चैट को एक्सपोर्ट करना है।
  • आपकी चैट जीमेल पर टेक्स्ट दस्तावेज़ के रूप में भेज दी जाएगी।

कितने मैसेज को एक्सपोर्ट कर सकते हैं? (How Many Messages Can Be Exported)

व्हाट्सएप के मुताबिक आप मीडिया समेत 10,000 मैसेज एक्सपोर्ट कर सकते हैं।मीडिया के बिना, आप अपने ईमेल पर 40,000 मैसेज एक्सपोर्ट कर सकते हैं।

व्हाट्सएप की चैट का बैकअप कैसे लें? (How To Backup Chats In Whatsapp In Hindi)

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सप्प ओपन करना है।
  • अब आपको 3 डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • यहां आपको चैट्स का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको चैट बैकअप का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अंत में आपको बैकअप का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके बैकअप ले लें।

व्हाट्सएप चैट कैसे क्लियर करें? (How To Clear Whatsapp Chat In Hindi)

अगर आप अपनी पूरी चैट को डिलीट करना चाहते हैं तोइन स्टेप्स को फॉलो करे –

  • चैट क्लियर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सएप खोलना होगा।
  • अब आपको उस कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करना है जिसकी चैट आप क्लियर करना चाहते हैं।
  • इसे ओपन करें और 3 डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करें, यहां आपको More का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर आपको Clear Chat के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक मैसेज डिस्प्ले होगा। यंहा आपको क्लियर चैट पर क्लिक करना है। फिर आपकी पूरी चैट साफ़ यानी क्लियर कर दी जाएगी।

व्हाट्सएप चैट एक्सपोर्ट चैट क्यों की जाती है? (Why Is WhatsApp Chat Exported In Hindi)

इसके पीछे कई कारण हैं, जिसके कारण ज्यादातर लोग -व्हाट्सएप चैट को एक्सपोर्ट करते हैं –

  • इसकी मदद से हम अपने व्हाट्सएप डेटा का बैकअप ले सकते हैं।
  • आप अपनी चैट को किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा कर सकते हैं।
  • इसके अलावा निजी चैट और वीडियो को भविष्य के लिए सुरक्षित रखने के लिए इसकी मदद ली जाती है।
  • वॉट्सऐप एक्सपोर्ट चैट की मदद से चैट का बैकअप भी ले सकते हैं और उसे वॉट्सऐप से डिलीट भी कर सकते हैं।
  • व्हाट्सएप चैट की मदद से व्हाट्सएप चैट का बैकअप ले सकते हैं।

व्हाट्सएप चैट को क्लियर और एक्सपोर्ट करने के फायदे (Benefits Of Clearing And Exporting WhatsApp Chats In Hindi)

व्हाट्सएप चैट्स को क्लियर और एक्सपोर्ट करने के कई फायदे हैं जैसे –

  • चैट क्लियर करने का पहला फायदा यह है कि आपके फोन की मेमोरी फुल नहीं होती है। सभी अवांछित तस्वीरें और मीडिया क्लियर हो जाते हैं।
  • चैट एक्सपोर्ट करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपका डेटा सेव रहता है।
  • चैट एक्सपोर्ट करने का एक और फायदा यह है कि आपके महत्वपूर्ण चैट और मीडिया फोन या जीमेल में सेव हो जाते हैं।
  • इसका दूसरा मुख्य फायदा यह है कि आपके डाटा का बैकअप बना रहता है।
  • अगर आपके फोन से व्हाट्सएप डिलीट हो गया है या डेटा खो गया है, तो आप बैकअप से डेटा निकाल सकते हैं।
  • चैट क्लियर करने से आपकी व्हाट्सएप मेमोरी भरती नहीं है और आपका व्हाट्सएप सुचारू रूप से काम करता है।

FAQs

एक्सपोर्ट चैट का मतलब क्या है?
एक्सपोर्ट चैट का मतलब निर्यात चैट होता है। यानी किसी चैट को एक जगह से दूसरी जगह पर भेजना ।

व्हाट्सएप एक्सपोर्ट चैट कहां सेव कर सकते हैं?
व्हाट्सएप एक्सपोर्ट चैट का बैकअप अपने ईमेल पर ले सकते हैं। इसे किसी मित्र के साथ साझा कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल ड्राइव परभी पर्सनल चैट को सुरक्षित रखा जा सकता है। इसे एक्सटर्नल एसडी कार्ड में भी सुरक्षित रखा जा सकता है।इसके अलावा इसे किसी और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा सकता है।

लेख के बारे में

हमे उम्मीद है आपको यह लेख एक्सपोर्ट चैट का मतलब (Export Chat Meaning In Hindi) अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।

Leave a Comment