Warning: Uninitialized string offset 0 in /home/webhhehb/bhagymat.in/wp-includes/html-api/html5-named-character-references.php on line 1

Warning: Uninitialized string offset 0 in /home/webhhehb/bhagymat.in/wp-includes/html-api/html5-named-character-references.php on line 1
ऐसी कौन सी चीज है जो धूप में नहीं सूखती

ऐसी कौन सी चीज है जो धूप में नहीं सूखती (Esi Kosi Chej Hai Jo Dhoop Me Nhi Sukti)

ऐसी कौन सी चीज है जो धूप में नहीं सूखती – आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मजेदार सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हँसी नही रोक पाएंगे। इस तरह के प्रश्न आप अपने दोस्तों से भी पूछ सकते हैं। अगर आप अपने दोस्तों से इस तरह के सवाल – जवाब करेंगे तो आपकी महफिल में हँसी का माहौल बन जाएगा। साथ ही साथ यह भी पता चल जाएगा की कौन कितना बुद्धिमान है।

वैसे तो मजेदार प्रश्न और पहेलिया हर किसी को पसंद होती है। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसे ही मजेदार प्रश्न ऐसी कौन सी चीज है जो धूप में नहीं सूखती का जवाब लेकर आए है। साथ कुछ मजेदार सवाल और जवाब, जिनके जवाब आपको हंसा देंगे। तो चलिए शुरू करते है –

ऐसी कौन सी चीज है जो धूप में नहीं सूखती (Esi Kosi Chej Hai Jo Dhoop Me Nhi Sukti)

तो इसका जवाब है पसीना। पसीना ही एक ऐसी चीज जो धूप में नहीं सूखती, बल्कि धुप में जाने पर और ज्यादा पसीना आने लगता है। क्योकि धुप में जाने पर गर्मी लगती है जो पसीने का कारण बनती है। इसलिए ऐसी कौन सी चीज है जो धूप में नहीं सूखती है का जवाब है पसीना।

कुछ मजेदार सवाल और उनके जवाब

सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जो धूप में नहीं सूखती?
जवाब – पसीना।

सवाल – मछली को पानी में तैरते देख कैसे पहचानेंगे – वह नर है या मादा?
जवाब – यदि वह तैर रही है तो मादा, यदि वह तैर रहा है तो नर!

सवाल – वह कौन सी चीज है जिसे हम दिन के उजाले में नहीं देख सकते हैं?
जवाब – अन्धकार।

सवाल – उस पक्षी का नाम बताओ – जिसके सिर पर पैर होते हैं?
जवाब – प्रत्येक पक्षी के सिर, पर और पैर होते हैं।

सवाल – टीपू सुल्तान किस युद्ध में मारा गया था ?
जवाब – अपनी अंतिम युद्ध में।

सवाल – वह क्या है जिसे आप अपने सीधे हाथ से नहीं छू सकते हैं?
जवाब – सीधे हाथ की कोहनी।

सवाल – व्यक्ति के तलाक का मुख्य कारण क्या है ?
जवाब – विवाह।

सवाल – वह कौन सी चीज है जिसे गरीब लोग फेंक देते हैं?
जवाब – नाक

सवाल – वह क्या है जो साल में एक बार आता है, लेकिन रविवार को दो बार आता है?
जवाब – अक्षर ‘व’

सवाल – महात्मा गांधी जी का जन्म कब हुआ था ?
जवाब – उनके जन्मदिन पर।

सवाल – यदि एक अंडे को उबालने में चार मिनट लगते हैं, तो चार अंडे उबालने में कितना समय लगेगा?
जवाब – चार मिनट

सवाल – 8 आमों को 6 लोगों में कैसे बाटेंगे?
जवाब – मैंगो शेक बनाकर।

सवाल – क्या एक मिनट में 61 सेकंड हो सकते हैं?
जवाब – हाँ, एक मिनट में 61 सेकंड हो सकते हैं। प्रत्येक वर्ष में दो मिनट ऐसे होते हैं जिनका प्रत्येक मिनट पूरे 61 सेकंड का होता है।

सवाल –कोई आदमी आठ दिन तक बिना सोए कैसे रह सकता है?
जवाब – क्योंकि वह रात को सोता है।

सवाल – टी पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
जवाब – चाय पीने के बाद पानी पीने से पाचन तंत्र खराब हो सकता है, इसके अलावा दांतों में पायरिया होने की भी संभावना होती है।

सवाल – ऐसी कौन सी चीज है खाने की जो कभी खराब नहीं होती?
जवाब – शहद, शहद कभी खराब नहीं होता है।

सवाल – विश्व के किस देश में कुत्ता पालना कानूनन अपराध है?
जवाब – आइसलैंड

सवाल – हिन्दुस्तान में दिन और रात कब बराबर होते हैं?
जवाब – 21 मार्च और 23 सितंबर

सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जो खरीदने पर काली, उपयोग करने पर लाल फैंकने पर सफेद हो जाती है?
जवाब – कोयला

सवाल – वह कौन सी चीज है जो पानी से बनी हो लेकिन तेज धूप भी उसे सुखा नहीं सकती?
जवाब – पसीना, पसीना पानी से बना है, लेकिन सूर्य की रोशनी यानी तेज धूप में यह नहीं सूखता है।

सवाल – जन्म के समय बच्चे के दांत किस रंग के होते हैं? सफेद या पीला?
जवाब – जन्म के समय बच्चे के दांत ही नहीं होते हैं।

सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जो जन्म लेते होते ही बिना पैरों के उड़ने लगती है?
जवाब – धुआं।

सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जो सोते ही गिर जाती है और उठते ही उठ जाती है?
जवाब – आंखों की पलकें। पलकें आंख बंद होते ही गिर जाती है और जागते ही उठ जाती है।

सवाल – ऐसा कौन सा जीव है जिसे छूते ही मर जाता है?
जवाब  टिटोनी पक्षी, यह एक ऐसा पक्षी है, जो छूते ही मर जाता है।

सवाल – वह कौन सी चीज है जिसे जितना साफ करते हैं वह उतनी ही काली हो जाती है?
जवाब – ब्लैकबोर्ड।

सवाल – ऐसा कौन सा जीव है जो अपने पैरों का इस्तेमाल सोने के लिए करता है दौड़ने के लिए नहीं?
जवाब – चमगादड़।

सवाल – उस चीज का नाम बताओ जिसकी ठंड के दिनों में ज्यादा जरूरत होती है, लेकिन गर्मी में ज्यादा मिलती है?
जवाब – धूप।

लेख के बारे में

आज के इस लेख में हमने आपको एक मजेदार सवाल ऐसी कौन सी चीज है जो धूप में नहीं सूखती के साथ कुछ कमाल के सवाल और उनके जवाब भी दिए है। हमे उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह लेख ऐसी कौन सी चीज है जो धूप में नहीं सूखती अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।

Leave a Comment