Warning: Uninitialized string offset 0 in /home/webhhehb/bhagymat.in/wp-includes/html-api/html5-named-character-references.php on line 1

Warning: Uninitialized string offset 0 in /home/webhhehb/bhagymat.in/wp-includes/html-api/html5-named-character-references.php on line 1
DMLT Course Details In Hindi - What Is DMLT Course In Hindi

डीएमएलटी कोर्स क्या है और कैसे करे पूरी जानकारी – DMLT Kya Hai In Hindi

DMLT Course Details In Hindi: आज के समय में नौकरी ढूंढना बहुत मुश्किल हो गया है। इसलिए अधिकांश अभिभावक सामान्य डिग्री की बजाय प्रोफेशनल डिग्री की ओर अधिक ध्यान दे रहे हैं। अगर प्रोफेशनल कोर्स स्वास्थ्य के क्षेत्र में है तो यह बहुत ही अच्छा होगा।

आज के इस लेख में हम स्वास्थ्य क्षेत्र के एक ऐसे ही कोर्स के बारे में बताएंगे, जिसके बिना चिकित्सा क्षेत्र की कल्पना करना भी मुश्किल है।

इस कोर्स का नाम डीएमएलटीहै। यह एक प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्स है। इसे पूरा करने के बाद आप चाहें तो सरकारी नौकरी कर सकते हैं या पैथोलॉजी लैब शुरू कर सकते हैं। डीएमएलटी कोर्स होल्डर की डिमांड हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है।

तो अगर आप इस कोर्स को करने के इच्छुक हैं तो इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें। क्योकि इस लेख में हम आपको डीएमएलटी कोर्स इन हिंदी (What Is DMLT Course In Hindi) के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

तो चलिए आज का यह लेख डीएमएलटी कोर्स शुरू करते है और जानते है डीएमएलटी कोर्स क्या है (DMLT Course Kya Hai In Hindi) –

डीएमएलटी क्या है? (What Is DMLT In Hindi)

यह दो साल और छह महीने (2 साल + 6 महीने) की अवधि वाला एक पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स है। इन दो वर्षों में थ्योरी और प्रैक्टिकल नॉलेज का ज्ञान दिया जाता है। और आखिरी छह महीने किसी हॉस्पिटल में इंटर्नशिप करनी पड़ती है। हर संस्थान इंटर्नशिप के दौरान अपने छात्रों को कुछ स्टाइपेंड देता है।

जो लोग डीएमएलटी के बारे में कुछ नहीं जानते हैं, उन्हें बता दे की आपने कभी न कभी चिकित्सा उपचार के लिए अस्पताल या निजी क्लिनिक का दौरा किया होगा।

इलाज के दौरान जब डॉक्टर को समझ नहीं आता कि कौन सी बीमारी हुई है तो वह कुछ टेस्ट (डायग्नोसिस) करने की सलाह देते हैं।

और मरीज सलाह के अनुसार रिपोर्ट करवाता है। जो लोग इस निदान (डायग्नोसिस) कार्य को करते हैं उन्हें लैब टेक्निशियन कहा जाता है। और यही लैब टेक्नीशियन बनने के लिए डीएमएलटी का कोर्स करना अनिवार्य है।

डीएमएलटी का फुल फॉर्म क्या है? (DMLT Full Form In Hindi)

डीएमएलटी का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (Diploma In Medical Laboratory Technology) होता है।

डीएमएलटी कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility For DMLT Course In Hindi)

डीएमएलटी कोर्स के लिए योग्यता की बात करें तो इसके लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है। 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना जरूरी है। अगर कोई एससी और एसटी वर्ग से आता है तो उसके लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक जरूरी हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि अगर किसी के पास 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स है और बायोलॉजी नहीं है तो वह इस कोर्स के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।

इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए न्यूनतम आयु भी निर्धारित की गई है। अगर किसी की उम्र 17 साल से कम है तो वो इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एलिजिबल नहीं है।

डीएमएलटी कैसे करें? (How To Do DMLT Course In Hindi)

डीएमएलटी करने के लिए आपको निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो करना होगा –

अगर आप डीएमएलटी कोर्स करना चाहते हैं तो इसके पहले चरण की शुरुवात 10वीं से ही शुरू हो जाती हैं। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास करने के बाद आपको 11वीं के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों का चुनाव करना होगा।क्योंकि इन तीन विषयों के बिना कोई भी DMLT कोर्स नहीं कर सकता है।

विषय चुनने के बाद 11वीं और 12वीं अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए। 12वीं के फाइनल में जितने ज्यादा नंबर से पास होंगे, आपको उतना ही फायदा होगा।

डीएमएलटी की तैयारी आप 12वीं के दौरान कर सकते हैं। तैयारी के लिए कुछ खास करने की जरूरत नहीं है, बस आपको तीनों विषयों को विस्तार से पढ़ना है। इन तीन विषयों के अलावा आपको 10वीं बायोलॉजी का पूरा अध्ययन करना चाहिए।

12वीं की फाइनल परीक्षा के बाद डीएमएलटी कोर्स में दाखिले के लिए फॉर्म निकाला जाता है। जिसे आप कॉलेज या यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल साइट पर जाकर महसूस कर सकते हैं।

प्रवेश परीक्षा में कुल 100 अंक दिए जाते हैं, जिसमें कुल 50 प्रश्न होते हैं। यानी प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है यानी अगर कोई प्रश्न गलत हो जाता है तो कोई अंक नहीं काटा जाएगा।

विषय-प्रश्न-अंक – फिजिक्स 12 प्रश्न – 24 अंक, केमिस्ट्री 13 प्रश्न- 26 अंक और बायोलॉजी 25 प्रश्न – 50 अंक।

डीएमएलटी कोर्स प्रवेश प्रक्रिया (DMLT Course Admission Process In Hindi)

डीएमएलटी कोर्स में एडमिशन दो तरह से लिया जा सकता है या तो डायरेक्ट एडमिशन या फिर एंट्रेंस एग्जाम देकर।

सीधे प्रवेश के लिए आपको सीधे कॉलेज से संपर्क करना होगा। और अगर आप एंट्रेंस एग्जाम देकर एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा जो आपके राज्य में होती है।

अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल साइट पर जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और अपना नाम, मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करें।

रजिस्ट्रेशन के बाद आपको आईडी और पासवर्ड मिलेगा, उसे दर्ज कर लॉगइन करें। और अपना पता, शैक्षणिक योग्यता आदि डालकर आवेदन करें। आवेदन जमा करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

अब समय-समय पर वेबसाइट पर विजिट करते रहें, वहां आपको परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।

परीक्षा के पूरा होने के बाद, इसकी रैंक को देखते हुए प्रवेश प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाता है।

डीएमएलटी कोर्स फीस (DMLT Course Fees Kya Hai)

डीएमएलटी कोर्स शुल्क कुछ कारकों पर निर्भर करता है, जैसे कॉलेज सरकारी है या प्राइवेट, कॉलेज की रेपुटेशन आदि।

निजी कॉलेजों के लिए कोई निर्धारित शुल्क संरचना नहीं है। हर कॉलेज अपने हिसाब से कोर्स की फीस लेता है। आमतौर पर अगर प्राइवेट कॉलेज की फीस की बात करें तो यह 1.5 लाख से 3.5 लाख तक हो सकती है। वहीं अगर सरकारी कॉलेज की फीस की बात करें तो कोर्स की फीस 30 हजार से 60 हजार के बीच आती है।

यहां बताई गई राशि अनुमानित राशि है, कॉलेज के आधार पर, थोड़ा ऊपर या नीचे हो सकता है।

डीएमएलटी कोर्स पाठ्यक्रम (DMLT Course Kitne Saal Ka Hai)

कोर्स सिलेबस की बात करें तो डीएमएलटी दो साल का डिप्लोमा कोर्स है। इन दो सालों में थ्योरी और प्रैक्टिकल नॉलेज दी जाती है। दो साल के बाद छह महीने की इंटर्नशिप होती है। इस समय छात्रों को कुछ वजीफा भी दिया जाता है।

डीएमएलटी के लिए बेस्ट कॉलेज (Best College For DMLT In Hindi)

डीएमएलटी कोर्स के लिए कुछ बेहतरीन कॉलेजों का उल्लेख नीचे किया है। आप चाहें तो इनमें से किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। नहीं तो आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, सबसे पहले उस कॉलेज के बारे में अच्छी तरह से पड़ताल कर लें।

• राजीव गांधी कॉलेज, भोपाल, मध्यप्रदेश

• माधव यूनिवर्सिटी, सिरोही, राजस्थान

• नालंदा मेडिकल कॉलेज, पटना, बिहार

• मेवाड़ यूनिवर्सिटी, चित्तौड़गढ़, राजस्थान

• गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अमृतसर, पंजाब

• मदुरई मेडिकल कॉलेज, मदुरई, तमिलनाडु

• जव्हारलाल मेडिकल कॉलेज, भागलपुर, बिहार

• सरदार पटेल यूनिवर्सिटी, वल्लभ विद्यानगर, गुजरात

• तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मोरादाबाद, उत्तर प्रदेश

बांकुड़ा सम्मिलनि मेडिकल कॉलेज, बांकुड़ा, पश्चिम बंगाल

• महाराजा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, विज़ियानागराम, आंध्रप्रदेश

• महाराष्ट्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुणे, महाराष्ट्र

डीएमएलटी कोर्स के बाद क्या करें? (After DMLT Course In Hindi)

डीएमएलटी कोर्स पूरा होने के बाद आपके सामने कई रास्ते खुल जाते हैं। आप चाहें तो नौकरी कर सकते हैं या अपनी शैक्षणिक योग्यता बढ़ा सकते हैं। अगर आप पढ़ाई करना चाहते हैं तो BMLT (बैचलर इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी) आपके लिए बेस्ट है। और अगर आप जॉब करना चाहते है तो नीचे कुछ जॉब्स के बारे में बताया गया है। डीएमएलटी के बाद आपके पास भारत और विदेशों में काम करने का अवसर है।

  • आप सरकारी अस्पतालों में लैब टेक्नीशियन के रूप में काम कर सकते हैं।
  • निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम में लैब टेक्नीशियन के रूप में काम कर सकते हैं।
  • आप अपना डायग्नोसिस सेंटर खोलकर खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
  • बड़ी-बड़ी कंपनियों में लैब टेक्निशियन के पद खाली रहते हैं। आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • एनजीओ, निजी क्लिनिक में काम कर सकते हैं।
  • इसके अलावा ब्लड बैंक, ब्लड कैंप में काम करने का अच्छा मौका है।

डीएमएलटी के बाद सैलरी (DMLT Salary In Hindi)

अगर डीएमएलटी के बाद मिलने वाली सैलरी की बात करें तो सरकारी क्षेत्र में सैलरी बहुत अच्छी है, जिसकी शुरुआत 25,000 से 30,000 के आसपास होती है। वहीं अगर प्राइवेट इंस्टीट्यूट की बात करें तो सुरुवती में 10,000 से 17,000 तक सैलरी मिलती है। लेकिन जैसे-जैसे समय के साथ अनुभव बढ़ता है, वेतन भी बढ़ता जाता है।

FAQs For DMLT Course Details In Hindi

डीएमएलटी का पूरा नाम क्या है?
डीएमएलटी का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (Diploma In Medical Laboratory Technology) है।

डीएमएलटी के बाद कौन सा कोर्स कर सकते है?
डीएमएलटी के बाद आप बीएमएलटी कोर्स यानी (बैचलर इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी) कर सकते हैं

क्या पैथोलॉजी लैब शुरू कर सकते है?
हाँ, डीएमएलटी के बाद पैथोलॉजी लैब शुरू कर सकते है।

डीएमएलटी प्रवेश परीक्षा किस भाषा में आयोजित की जाती है?
डीएमएलटी प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र सभी राज्यों में अंग्रेजी भाषा में बनाए जाते हैं।

एंट्रेंस एग्जाम में पास होने के लिए किस सब्जेक्ट पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए?
डीएमएलटी एंट्रेंस एग्जाम को क्रैक करने के लिए आपको अच्छे से तैयारी करनी होगी। इस परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से प्रश्न आते हैं। परीक्षा की तैयारी करते समय आपको 10वीं बायोलॉजी के साथ 11वीं और 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी पर फोकस करना चाहिए।

क्या डीएमएलटी के बाद MSC MLT कर सकते है?
नहीं, डीएमएलटी एक डिप्लोमा कोर्स है। अगर आप एमएससी एमएलटी करना चाहते हैं तो पहले आपको बीएमएलटी करना होगा फिर आप एमएससी एमएलटी कर सकते हैं।

डीएमएलटी का फॉर्म भरने की प्रक्रिया क्या है?
इसका फॉर्म भरने के लिए आपको अपने राज्य की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। वहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।

डीएमएलटी कोर्स कितने साल का होता है?
डीएमएलटी कोर्स पैरामेडिकल सेक्टर में एक डिप्लोमा कोर्स है, जो 2 साल की अवधि का होता है।

डीएमएलटी कोर्स फीस कितनी होती है?
निजी कॉलेजों में इस डीएमएलटीकोर्स की फीस 1.5 लाख से 2.5 लाख तक हो सकती है। वहीं अगर आप यह कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करते हैं तो इसकी फीस 30 हजार से 80 हजार के आसपास हो सकती है।

लेख के बारे में

इस लेख में हमने आपको डीएमएलटी कोर्स क्या है और डीएमएलटी कोर्स कैसे करे की पूरी जानकारी दे है। हमे उम्मीद है आपको यह लेख डीएमएलटी कोर्स डिटेल इन हिंदी (DMLT Course Details In Hindi) अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह लेख डीएमएलटी इन हिंदी अच्छा लगा है तो इसे अपनों के साथ भी शेयर करे।

Leave a Comment