दाहिने पैर पर छिपकली का गिरना / दाहिने पैर पर छिपकली चढ़ना शुभ या अशुभ

दाहिने पैर पर छिपकली का गिरना / चढ़ना शुभ या अशुभ – हमारे घर में कई जानवर पाए जाते हैं उनमें से एक है छिपकली। आमतौर पर लोग घर में छिपकली देखते ही उसे भगाने लगते हैं। लेकिन शास्त्रों के अनुसार घर में छिपकली का होना बहुत शुभ माना जाता है। हिंदू धर्म में छिपकली को लेकर अलग-अलग महत्व दिया गए है। आमतौर पर लोगों का मानना है कि अगर छिपकली दिख जाए, शरीर के किसी हिस्से पर गिर जाए या पैर पर चढ़ जाए तो कोई न कोई शुभ या अशुभ घटना अवश्य घटित होती है। तो आइये जानते है दाहिने पैर पर छिपकली का गिरना या चढ़ना कैसा होता है –

दाहिने पैर पर छिपकली का गिरना / दाहिने पैर पर छिपकली चढ़ना शुभ या अशुभ

दाहिने पैर पर छिपकली का गिरना शुभ माना जाता है। दाहिने पैर पर छिपकली गिरे तो या इस बात का संकेत देता है की आपको जल्द ही यात्रा पर जाना पड़ सकता है। इसके साथ ही आपको यात्रा से लाभ भी हो सकता है।

दाहिने पैर पर छिपकली गिरने से क्या होता है (Dahine Per Par Chipkali Girne Se Kya Hota Hai)

दाहिने पैर पर छिपकली गिरने यात्रा पर जाने के योग बनाते हैं, साथ ही इससे आपको लाभ भी मिलता है।

छिपकली से जुड़े कुछ संकेत

अगर आपको किसी त्योहार के दिन अचानक अपने घर में छिपकली दिख जाए तो यह इस बात का संकेत है कि आपके घर में देवी लक्ष्मी का वास है, लेकिन छिपकली का रंग भूरा होना चाहिए।

यदि आप दो छिपकलियों को लड़ते हुए देखें तो समझ लें कि आपको जल्द ही कोई दुखद समाचार सुनने को मिल सकता है।

यदि घर से निकलते समय आपको छिपकली दिख जाए तो समझ लें कि आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला है।

अगर नए घर में प्रवेश करते समय आपको मरी हुई छिपकली दिख जाए या फिर वैसे ही आपको मरी हुई छिपकली दिख जाए तो यह इस बात का संकेत है कि आप जल्द ही बीमार होने वाले हैं।

यदि छिपकली आपके शरीर पर चढ़ जाए तो आपको नए वस्त्र मिलते हैं।

यदि आपके सिर पर छिपकली गिरे तो आपको अचानक धन की प्राप्ति होगी।

यदि आपकी पीठ या गर्दन पर छिपकली गिर जाए तो आपको अपने क्षेत्र में प्रसिद्धि प्राप्त होगी।

अगर आपके पैरों पर छिपकली गिरती है तो यह इस बात का संकेत है कि जल्द ही आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

अगर छिपकली आपके हथेली, हाथ या कंधे पर गिरती है या चढ़ती है तो इसका मतलब होता है कि आप जल्द ही किसी काम में सफल होने वाले हैं।

पैरों के नीचे छिपकली आना शुभ संकेत माना जाता है। इससे पता लगता है कि आप जीवन में किसी अच्छे काम के लिए आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन आपके पैरों के नीचे छिपकली का मरना अच्छा संकेत नहीं है। यह दर्शाता है कि जल्द ही आपको कोई बड़ा नुकसान होने वाला है।

यदि आपके हाथों छिपकली मर जाए तो इसका अर्थ है धन की हानि।

मरी हुई छिपकली अगर आपको प्रवेश द्वार पर मिले तो समझ लें कि आपके ऊपर कोई बड़ी मुसीबत आने वाली थी लेकिन आप बच गए।

वैसे तो छिपकली दीवार पर चलती है लेकिन अगर आपको छिपकली जमीन पर चलती हुई दिख जाए तो समझ लीजिए कि आपको आर्थिक लाभ होने वाला है।

छिपकली को पूँछ कटी हुई देखना अशुभ संकेत है, यह संकेत देता है कि आपके शत्रु आप पर हावी हो सकते हैं।

काली छिपकली का दिखना यह संकेत देता है कि आपको आर्थिक हानि होने वाली है।

FAQs

अगर आपके दाहिने पैर पर छिपकली गिर जाए तो इसका क्या मतलब है?
अगर आपके दाहिने पैर पर छिपकली गिर जाए तो जल्द ही यात्रा पर जाना पड़ सकता है। इसके साथ ही आपको यात्रा से लाभ भी हो सकता है।

लेख के बारे में

आज के इस लेख में हमने आपको दाहिने पैर पर छिपकली का गिरना / दाहिने पैर पर छिपकली चढ़ना, दाहिने पैर पर छिपकली गिरने से क्या होता है आदि के बारे में जानकारी दी है। हमे उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह लेख दाहिने पैर पर छिपकली का गिरना (Dahine Per Par Chipkali Ka Girna) अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।

Leave a Comment