CBI Ka Full Form Kya Hai In Hindi: सीबीआई एक केंद्रीय जांच एजेंसी है। सीबीआई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे हत्या, घोटाले और भ्रष्टाचार के मामलों जैसे अपराधों की गहन जांच करती है। भारत सरकार राज्य सरकार की सहमति से किसी भी आपराधिक मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपती है।
आज के इस लेख में हम आपको सीबीआई क्या है, सीबीआई का फुल फॉर्म क्या है, सीबीआई का इतिहास आदि के बारे में जानकारी देने वाले है। इसलिए इस लेख के अंत तक बने रहे।
तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए आज का यह लेख सीबीआई इन हिंदी शुरू करते है और जानते है सीबीआई का फुल फॉर्म क्या होता है (CBI Ka Full Form Kya Hota Hai In Hindi) –
सीबीआई का फुल फॉर्म क्या है? (What Is CBI Full Form In Hindi)
पुलिस क्षेत्र में सीबीआई का फुल फॉर्म सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन (Central Bureau Of Investigation) होता है। और बैंक क्षेत्र में सीबीआई की फुल फॉर्म सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (Central Bank Of India) होता है।
सीबीआई को हिंदी में क्या कहते है? (Full Form Of CBI In Hindi)
सीबीआई को हिंदी में केंद्रीय जांच ब्यूरो कहा जाता है।
सीबीआई क्या है? (What Is CBI In Hindi)
सीबीआई केन्द्रीय जाँच एजेंसी है, जो भारत की सबसे बड़ी जाँच एजेंसी है। सीबीआई हत्या, घोटाले और भ्रष्टाचार जैसे अपराधों की गहनता से जांच करती है।
सीबीआई राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बड़े मामलो को सुलझाने करने के लिए भारत सरकार का एक संगठन है। सीबीआई को क्राइम ब्रांच इंडिया के नाम से भी जाना जाता है। सीबीआई बड़े क्राइम से जुड़े अपराधों की जांच करता है।
बड़े केस जैसे की हत्या, घोटाला, भ्रष्टाचार जिसे पुलिस सॉल्व नहीं कर पाती है, उसे सीबीआई के पास पहुँचाया जाता है।
सीबीआई एक जांच संगठन है जो सबसे महत्वपूर्ण भ्रष्टाचार के मामलो, आर्थिक अपराधों, हत्या, आतंकवाद आदि की जांच करता है। सीबीआई की स्थापना 1941 में हुई थी। सीबीआई की स्थापना एक विशेष पुलिस प्रतिष्ठान के रूप में हुई थी और जिसके बाद 1963 में इसका नाम सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन रख दिया गया। सीबीआइ का मुख्य मुख्यालय नई दिल्ली में है।
सीबीआई का इतिहास क्या है? (History Of CBI In Hindi)
सीबीआई की स्थापना 1941 में विशेष पुलिस प्रतिष्ठान के रूप में हुई थी और उसके बाद 1963 में इसका नाम केंद्रीय जांच ब्यूरो रख दिया गया। राष्ट्रीय हित के अधिकांश मामले सीबीआई द्वारा सुलझाए किए जाते हैं।1987 में सीबीआई को दो जांच प्रभाग भ्रष्टाचार निरोध प्रभाग और विशेष अपराध प्रभाग में विभाजित किया गया था।
सीबीआई डिविजन बोर्ड (CB Division Board In Hindi)
- आर्थिक अपराध विभाग
- विशेष अपराध विभाग
- भ्रष्टाचार विरोधी विभाग
सीबीआई की संरचना (Structure Of CBI In Hindi)
- राष्ट्रीय पुलिस आयुक्त या पुलिस महानिर्देशक के रैंक के समकक्ष एक आईपीएस अधिकारी सीबीआई का प्रमुख बन जाता है।
- सीबीआई के अधिकारियों का चयन करने के लिए एक समिति नियुक्त की जाती है। इस समिति में भारत के प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश और विपक्षी राजनीतिक दल के नेता भी होते हैं।
- सीबीआई के निर्देशक की कार्यावधि दो साल है, लेकिन इसे बढ़ाया भी जा सकता है।
सीबीआई कैसे जॉइन करे? (How To Join CBI In Hindi)
सीबीआई भर्ती दो आग अलग-अलग तरीकों से होती है। जिसमें एक आप एसएससी की परीक्षा देकर सीबीएसई ज्वाइन कर सकते हैं। और दूसरा प्रतिनियुक्ति (DEPUTATION ) के तहत भी पोस्ट के लिए भर्ती की जाती है।
डेपुटेशन का मतलब है कि अगर आप किसी राज्य की पुलिस में हैं तो भी आप सीबीआई के लिए जा सकते हैं।
अगर आप भर्ती के माध्यम से सीबीएसई में जाना चाहते हैं तो इसके लिए एसएससी सीजीएल परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। जिसके बाद आप सब इंस्पेक्टर की रैंक हासिल कर लेते हैं और फिर सीबीएसई ज्वाइन कर सकते हैं।
सीबीआई के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification For CBI In Hindi)
अगर आप सीबीआई में जाना चाहते हैं तो इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन 55% अंक के साथ अनिवार्य है तभी आप सीबीआई के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सीबीआई के लिए आयु सीमा (Age Limit For CBI In Hindi)
अगर आप सीबीआई ज्वाइन करते हैं तो इसके लिए आपकी उम्र सीमा 20-30 साल जरूरी है। इसी के साथ ही एससी एसटी और ओबीसी वर्ग को उम्र में छूट देने का प्रावधान है। सामान्य वर्ग के लोगो के लिए उम्र सीमा पहले 27 साल थी पर अब इसे 30 साल कर दिया गया है। साथ ही ओबीसी वर्ग के लोगो के लिए उम्र सीमा 33 साल जरूरी है। वही एससी एसटी वर्ग के लोगो की उम्र सीमा 35 साल तय की गयी है।
सीबीआई के लिए फिजिकल स्टैंडर्ड (Physical Standard For CBI In Hindi)
सीबीआई भर्ती के लिए आपका शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है। सीबीआई में अधिकारी बनने के लिए पुरुष और महिला दोनों के लिए शारीरिक मापदंड अलग-अलग हैं।
पुरुष के लिए – सीने की चौड़ाई 76 होनी चाहिए और कुछ के लिए लम्बाई 165 होनी चाहिए। वजन लम्बाई अनुसार होना चाहिए।
महिला के लिए – महिला की लम्बाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
पुरुष और महिला दोनों के लिए विजन – डिस्टेंट विजन – एक में 6/6 और अन्य में 6/9, नियर विज़न – एक में 0.6 और अन्य में 0.8
सीबीआई में पदों की रैंकिंग (CBI Posts In Hindi)
सीबीआई में भी रैंकिंग होती है। सीबीआई रैंकिंग कुछ इस प्रकार है –
- कांस्टेबल
- हेड कांस्टेबल
- सब इंस्पेक्टर
- सहायक उप निरीक्षक
- इंस्पेक्टर
- अपर पुलिस अधीक्षक
- पुलिस अधीक्षक
- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
- पुलिस उप महानिरीक्षक
- अपर निर्देशक
- संयुक्त निर्देशक
- निर्देशक आदि।
सीबीआई अधिकारी वेतन (CBI Officer Salary In Hindi)
सीबीआई में कई विभाग हैं। और इन्हीं विभागों के आधार पर वेतन दिया जाता है। कुछ विभागों का वेतन कम तो कुछ विभागों का वेतन बहुत अधिक होता है। अगर औसत वेतन की बात करें तो सीबीआई विभाग में 9300-34800 रुपये की सैलरी मिलेगी। वहीं ग्रेड पे 4200 रुपये और अन्य भत्ते भी मिलते हैं सभी विभागों के लिए अलग-अलग वेतनमान होते हैं।
यह भी पढ़े –
- सीआईडी का फुल फॉर्म क्या होता है? (CID Ka Full Form Kya Hota Hai) – Full Form Of CID In Hindi
- इसरो का फुल फॉर्म क्या होता है? (Full Form Of ISRO In Hindi) – ISRO Ka Full Form Kya Hai In Hindi
- पीडब्ल्यूडी का फुल फॉर्म क्या है? (Full Form Of PWD In Hindi) – PWD Kya Hota Hai In Hindi
FAQs For CBI In Hindi
सीबीआई क्या है?
सीबीआई एक केन्द्रीय जांच एजेंसी है।
सीबीआई का पूरा नाम क्या है?
सीबीआई का पूरा नाम सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन (Central Bureau Of Investigation) है।
सीबीआई को हिंदी में क्या कहते है?
सीबीआई को हिंदी में केंद्रीय जांच ब्यूरो कहा जाता है।
सीबीआई की संस्थापक कौन है?
सीबीआई की संस्थापक भारत सरकार है।
सीबीआई का मुख्यालय कहाँ स्तिथ है?
नई दिल्ली में सीबीआई का मुख्यालय है।
लेख के बारे में
इस लेख में हमने आपको सीबीआई क्या है, सीबीआई का फुल फॉर्म क्या है के बारे में जानकारी दी है। हमे उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह लेख सीबीआई का फुल फॉर्म (CBI Ka Full Form Kya Hai In Hindi) अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।