Warning: Uninitialized string offset 0 in /home/webhhehb/bhagymat.in/wp-includes/html-api/html5-named-character-references.php on line 1

Warning: Uninitialized string offset 0 in /home/webhhehb/bhagymat.in/wp-includes/html-api/html5-named-character-references.php on line 1
Call Barring Meaning In Hindi | Meaning Of Call Barring In Hindi

कॉल बैरिंग क्या है? कॉल बैरिंग का मतलब – Meaning Of Call Barring In Hindi

What Is Call Barring Meaning In Hindi – आज के इस लेख में हम आपको कॉल बैरिंग के बारे में बताने वाले हैं। आज के समय में हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है। लेकिन एंड्रॉयड फोन में ऐसे कई विकल्प मौजूद हैं, जिनके बारे में हमें पता नहीं होता।

इन्हीं में से एक है कॉल बैरिंग, यह एक ऐसा विकल्प है जो लगभग हर एंड्रॉयड फोन में मौजूद होता है और ज्यादातर लोगों को इस फीचर की जरूरत भी होती है। लेकिन इसके बारे में जानकारी नहीं होने के कारण लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते है।

इसलिए आज के इस लेख कॉल बैरिंग में आपको कॉल बैरिंग के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है। इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

इस लेख में आपको कॉल बैरिंग क्या है, कॉल बैरिंग को चालू कैसे करे, कॉल बैरिंग को बंद कैसे करे साथ ही कॉल बैरिंग का डिफॉल्ट पासवर्ड क्या होता है के बारे में बताने वाले है।

तो आइये शुरू करते है और जानते है की कॉल बैरिंग क्या है (Call Barring Kya Hai In Hindi) –

कॉल बैरिंग क्या होता है? (Call Barring Kya Hota Hai In Hindi)

कॉल बैरिंग एक फीचर है जिसकी मदद से आप इनकमिंग, आउटगोइंग या सभी कॉल को रोक सकते है। अगर आपको बहुत सारी फालतू कॉल्स आती है तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है और फालतू कॉल्स पर लगाम लगा सकते है।

कॉल बैरिंग का मतलब क्या है? (What Is Call Barring Meaning In Hindi)

कॉल बारिंग का सीधा सा मतलब है कॉल को रोकना। अब चाहे फिर इनकमिंग कॉल हो या आउटगोइंग कॉल।

इस ऑप्शन से आप इनकमिंग कॉल और आउटगोइंग कॉल दोनों को रोक सकते हैं। इसके साथ ही आप इंटरनेशनल कॉल्स और रोमिंग कॉल्स को भी रोक सकते हैं।

जैसे कि आप चाहते हैं कि आपके नंबर पर इनकमिंग कॉल (आने वाली कॉल) जारी रहे। लेकिन आपके नंबर से किसी को कॉल नहीं लगना चाहिए।

इसका मतलब है कि आप आउटगोइंग कॉल को रोकना चाहते हैं। तो इसके लिए आप आउटगोइंग कॉल को Barred कर सकते हैं। इसके बाद आपके नंबर से कॉल लगना बंद हो जाएंगी। लेकिन इनकमिंग चालू रहेगी।

ठीक इसके विपरीत अगर आप इनकमिंग कॉल को रोकना चाहते हैं। तो इसके लिए आप इनकमिंग कॉल को Barred कर सकते हैं। इसके बाद आपके नंबर पर कॉल आना बंद हो जाएंगी। लेकिन आउटगोइंग चालू रहेगी।

अगर कोई आपको बार-बार कॉल करके परेशान करने की कोशिश कर रहा है और आप चाहते हैं कि उसका कॉल आपके नंबर पर नहीं आये तो आप इनकमिंग कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं, जिससे आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।

इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल बैरिंग के अलावा दो और विकल्प होते हैं – इंटरनेशनल आउटगोइंग और इनकमिंग रोमिंग के दौरान। तो आइये इनके बारे में भी जान लेते है।

कॉल बैरिंग कैसे काम करता है? (How Does Call Barring Work In Hindi)

कॉल बैरिंग फोन का एक ऐसा फीचर है, जिसके इस्तेमाल से आप बिना सिम बंद किए अपने फोन पर इनकमिंग या आउटगोइंग कॉल को बंद कर सकते हैं।

इसमें आपके पास यह विकल्प होता है कि आप इनकमिंग कॉल या आउटगोइंग कॉल या फिर सभी कॉल को एक साथ बंद कर सकते हैं। इसकी मदद से आप इंटरनेशनल कॉल्स और अनचाही कॉल्स को ब्लॉक भी कर सकते हैं।

कॉल बैरिंग के प्रकार कितने होते है? (Types Of Call Barring In Hindi)

मुख्य रूप से 4 प्रकार की कॉल बैरिंग कर सकते हैं। जो इस प्रकार है –

1. सभी इनकमिंग कॉल

इस ऑप्शन को इनेबल करने के बाद आपके नंबर पर आने वाली सभी इनकमिंग कॉल्स ब्लॉक हो जाएंगी। इससे आप किसी को भी कॉल कर सकेंगे, लेकिन आपके नंबर पर किसी का कॉल नहीं आएगा।

2. सभी आउटगोइंग कॉल

इस विकल्प को सक्षम करने के बाद आपके नंबर की सभी आउटगोइंग कॉल ब्लॉक हो जाएंगी। यह इसका विपरीत है। इसमें आपके नंबर पर कोई भी कॉल आ सकती है, लेकिन इसे इनेबल करने के बाद आप किसी को कॉल नहीं कर पाएंगे।

3. अंतर्राष्ट्रीय आउटगोइंग कॉल

इस विकल्प को सक्षम करने के बाद, आपकी सभी अंतर्राष्ट्रीय आउटगोइंग कॉल ब्लॉक हो जाएंगी। इसके बाद आप अपने देश भारत में तो कॉल कर पाएंगे लेकिन इंटरनेशनल कॉल यानी आप किसी दूसरे देश में कॉल नहीं कर पाएंगे।

4. रोमिंग के दौरान इनकमिंग कॉल

यह एक बेहतर विकल्प है। इसे इनेबल करने के बाद आपके रोमिंग में इनकमिंग कॉल ब्लॉक हो जाएगी। जैसे – अगर आप अपने राज्य से बाहर हैं जहां कॉल रिसीव करने पर रोमिंग लगता है तो इस ऑप्शन को इनेबल करने के बाद आपके रोमिंग की इनकमिंग कॉल बंद हो जाएगी।

नोट – सभी अनलिमिटेड रीचार्ज पैक पर रोमिंग कॉल बिल्कुल फ्री हैं। लेकिन अगर आपके पास कोई और पैक है तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

मोबाइल में कॉल बैरिंग को ऑन/ऑफ कैसे करें?

अब हम अपने फोन में इसे कैसे चालू/बंद कर सकते हैं, ये जान लेते है। वैसे यह बहुत आसान काम है। लेकिन अगर आप बिल्कुल भी नहीं जानते हैं तो यह आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। तो चलिए आपको स्टेप-बाय-स्टेप तरीके से बताते है –

कॉल बैरिंग कैसे चालू करें? (How To Turn On Call Barring In Hindi)

आपको अपने मोबाइल में बैरिंग के ऑप्शन को इनेबल करने के लिए बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

स्टेप्स 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल का डायलपैड यानी जंहा से आप किसी को फ़ोन लगाते है या कॉल करते है को ओपन करें।

स्टेप्स 2 – अब सेटिंग का विकल्प आपके मोबाइल स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर या नीचे बाईं ओर तीन लाइन या थ्री डॉट्स के रूप में दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

स्टेप्स 3 – नीचे स्क्रॉल करें और एडवांस सेटिंग के विकल्प को चुनें।

स्टेप्स 4 – अब फिर से नीचे स्क्रॉल करें और कॉल बैरिंग के विकल्प को चुनें।

स्टेप्स 5 – अब आपको उस सिम कार्ड को सेलेक्ट करना है, जिसमें आपको कॉल बैरिंग का ऑप्शन ऑन करना है।

स्टेप्स 6 – अब आपके सामने कॉल बारिंग के सारे ऑप्शन आ जाएंगे, जिसमें आप जिस किसी भी कॉल को Barred करना चाहते हैं, उसे चुनें। जैसे- इनकमिंग, आउटगोइंग, इंटरनेशनल, व्हेन रोमिंग।

स्टेप्स 7 – उदाहरण के लिए, मैं इनकमिंग कॉल का विकल्प चुनता हूं। कोई भी कॉल चुनें जिसे आप Barred करना चाहते हैं।

स्टेप्स 8 – अब आपसे 4 डिजिट का कॉल बैरिंग पासवर्ड मांगा जाएगा।

स्टेप्स 9 – यह पासवर्ड पहले से ही डिफॉल्ट रूप से सेट होता है जो ज्यादातर मोबाइल में 0000, 1234 या 1111 होता है।

स्टेप्स 10 – डिफ़ॉल्ट पासवर्ड दर्ज करने के बाद, OK पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी कॉल बारिंग इनेबल हो जाएगी और आपके सभी इनकमिंग कॉल बंद हो जाएगी या आपने जो भी कॉल बैरिंग विकल्प चुना है वह इनेबल हो जाएगा।

नोट- अगर डिफॉल्ट पासवर्ड से आपका काम नहीं होता है तो आप गूगल पर <Mobile Name> Dafault Pin For Call Barring सर्च कर सकते हैं। जैसे अगर मेरे पास रियलमी फोन है तो मैं Realme 10 Pro Default Pin For Call Barring सर्च करूंगा। उसके बारे में रिजल्ट में आपको डिफॉल्ट पासवर्ड मिल जाएगा।

नोट – ये सेटिंग आपके मोबाइल में थोड़ी अलग हो सकती है इसलिए इस ऑप्शन को खोजने की कोशिश करे, आपको सेटिंग में कॉल बैरिंग का ऑप्शन मिल जाएगा।

कॉल बैरिंग को कैसे बंद करें? (How To Turn Off Call Barring In Hindi)

स्टेप्स 1 – अब अगर आप फिर से कॉल बैरिंग को ऑफ करना चाहते हैं। तो सबसे पहले कॉल बेयरिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें जो ऑन है।

स्टेप्स 2 – इसके बाद आपसे कॉल बारिंग पासवर्ड मांगा जाएगा। इसमें पासवर्ड डालें और ओके पर क्लिक करें।

इसके बाद आपका कॉल बेअरिंग ऑप्शन डिसेबल हो जाएगा और कॉल फिर से लगने या आने लगेगी।

कॉल बैरिंग पासवर्ड कैसे बदलें? (How To Change Call Barring Password In Hindi)

अगर आप अपने कॉल बैरिंग का डिफॉल्ट पासवर्ड बदलना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे –

स्टेप 1 – सबसे पहले कॉल बैरिंग के ऑप्शन पर जाएं।

स्टेप 2 – अब आपको सबसे नीचे चेंज बैरिंग पासवर्ड का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3 – इसमें आपको पहले बॉक्स में अपना पिछला डिफॉल्ट पासवर्ड डालना होगा।

स्टेप 4 – और फिर आप जो भी नया पासवर्ड रखना चाहते हैं उसे दिए गए बॉक्स में डालकर OK पर क्लिक कर दें। अब आपका कॉल बैरिंग पासवर्ड सफलतापूर्वक बदल दिया गया है।

नोट- अधिकांश मोबाइल में कॉल बेअरिंग के लिए डिफ़ॉल्ट पासवर्ड 0000 (4 गुना शून्य) होता है।

कॉल बैरिंग के फायदे (Advantages Of Call Barring In Hindi)

अगर आप अपने राज्य से बाहर किसी दूसरे राज्य में हैं और रोमिंग चार्जेज से बचना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आप रोमिंग कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं।

अगर आप अपने नंबर पर कोई इंटरनेशनल कॉल नहीं चाहते हैं तो आप सभी इंटरनेशनल कॉल को ब्लॉक भी कर सकते हैं।

अगर आपको अपना फोन कहीं छोड़ना है और आप नहीं चाहते कि आपके फोन का गलत इस्तेमाल हो तो आप अपने फोन के इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं।

अगर आप किसी मीटिंग में हैं और आप नहीं चाहते कि आपके फोन पर कोई कॉल आए तो आप इस ऑप्शन से सभी इनकमिंग कॉल्स को ब्लॉक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े –

FAQs For Meaning Of Call Barring In Hindi

कॉल बैरिंग का मतलब बताइये?
कॉल बारिंग का मतलब है कॉल को रोकना होता है।

फोन का कॉल बैरिंग पासवर्ड क्या है?
फोन का कॉल बैरिंग पासवर्ड डिफॉल्ट रूप से 0000, 1234 या 1111 सेट होता है।

लेख के बारे में

ये सेटिंग आपके मोबाइल में थोड़ी अलग हो सकती है इसलिए इस ऑप्शन को खोजने की कोशिश करे। अगर आपको फिर भी समझने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

हमे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होने की कॉल बैरिंग क्या होता है और कॉल बैरिंग विकल्प को कैसे ऑफ या ऑन करे।

अगर आपको यह लेख कॉल बैरिंग का मतलब क्या होता है (Meaning Of Call Barring In Hindi) अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।

Leave a Comment