Bina OTP Ke Call Details Kaise Nikale: आज हम आपको भारत की सबसे लोकप्रिय टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया की कॉल डिटेल कैसे निकाले के बारे में बताने जा रहे है।
वैसे तो आज गूगल पर बहुत सारे तरीके उपलब्ध हैं लेकिन आज हम आपको इस लेख में आसान तरीके बताने वाले है। जिससे आप अपने सिम कार्ड की कॉल डिटेल खुद निकल पाएंगे। साथ ही हम आपको इनकमिंग कॉल और आउटगोइंग कॉल डिटेल्स की पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं।
हालांकि किसी की कॉल डिटेल निकालना गैरकानूनी है, इसलिए हम आपको कानूनी तरीका बताने जा रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस को जब भी किसी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकालने या मोबाइल नंबर को ट्रैक करने की जरूरत होती है तो वह सिम प्रोवाइडर कंपनी से संपर्क कर उस मोबाइल या फोन की कॉल डिटेल निकाल लेती हैं।
आज के इस लेख में हम आपको बिना ओटीपी के कॉल डिटेल कैसे निकाले, किसी भी फ़ोन नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले (Phone Number Call Detail Kaise Nikale) के बारे में बताने वाले है।
तो आइये आज का यह लेख शुरू करते है और जानते है की फ़ोन नंबर कॉल डिटेल कैसे चेक करे (Phone Number Call Detail Kaise Check Kare) –
कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले? (Call History Kaise Nikale)
हमें फ़ोन नंबर कॉल डिटेल्स निकालने आवश्यकता इसलिए होती है ताकि हम जान सकें कि हमने किसे कॉल किया है। इसके अलावा हम अपने मोबाइल में किसी कारणवश डिलीट हुए नंबर को वापस पाने के लिए कॉल डिटेल का सहारा ले सकते हैं।
अगर हमें किसी मोबाइल की कॉल डिटेल निकालनी है तो इसके लिए और भी तरीके हैं। जिनमे वेबसाइट या कस्टमर केयर के जरिए, इसके अलावा नंबर या यूएसएसडी कोड डायल करके कॉल डिटेल निकाल सकते है।
तो चलिए बिना देरी किये जान लेते है की फ़ोन नंबर कॉल डिटेल्स कैसे चेक करते है (Phone Number Call Detail Kaise Check Karte Hai) –
जिओ सिम की कॉल डिटेल कैसे निकाले (Jio SIM Call Detail Kaise Nikale)
अगर आपके पास जियो सिम है और आप जियो यूजर हैं तो आपके खुद के नंबर की कॉल डिटेल आसानी से मिल जाएगी।
इसके लिए आप MyJio Application पर जाकर अपने मोबाइल फ़ोन की कॉल डिटेल प्राप्त कर सकते हैं, जिसे आप PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं। MyJio Application से कॉल डिटेल निकालने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे –
- सबसे पहले प्लेस्टोर में जाकर My Jio को इनस्टॉल और ओपन करें।
- इसके बाद आप जिस नंबर की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं, उससे लॉग इन करें।
- Jio Application में तीन डॉट पर क्लिक करने के बाद My Statement के Option पर जाना है।
- माय स्टेटमेंट में आप पुराने 180 दिनों की कॉल डिटेल्स का स्टेटमेंट देख सकते हैं, लेकिन आप इसमें से 30 दिनों की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं।
- इसके बाद आप उस तारीख को सेलेक्ट करें जिसका विवरण आप निकालना चाहते हैं।
- फिर डाउनलोड बटन पर क्लिक करके कॉल स्टेटमेंट विवरण डाउनलोड कर सकते हैं।
वोडाफोन सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें (Vodafone SIM Call Detail Kaise Nikale)
जानकारी के लिए बता दें कि वोडाफोन ने काफी समय पहले कॉल डिटेल रिकॉर्ड की सेवा बंद कर दी है।
पहले की तरह आप वोडाफोन टेलीकॉम की साइट पर जाकर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल हिस्ट्री यानी कॉल डिटेल निकाल सकते थे, लेकिन अब यह सेवा बंद हो गई है।
लेकिन हम आपको वोडाफोन कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए एसएमएस वाला विकल्प बता रहे है। लेकिन इसके लिए 50 Rs चार्ज लग सकते है।
- सबसे पहले BILLMonth & Send लिखे और 144 पर भेज दें।
- माह के शब्दों में आपको पहले 3 अक्षर डालने हैं, जैसे:- January-Jan, July – Jul।
- अब BILL JAN को 144 नंबर पर भेजें।
- एसएमएस भेजने के कुछ देर बाद आपको वोडाफोन केयर से कॉल आ सकती है। वे कुछ सवाल पूछकर आपको कॉल डिटेल्स देंगे।
एयरटेल सिम की कॉल डिटेल कैसे निकालें (Airtel SIM Call Detail Kaise Nikale)
एयरटेल कॉल डिटेल प्राप्त करने के लिए आपको एसएमएस करना होगा, इसके लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
- EPREBILLMonth ईमेल आईडी और 121 पर भेज दे।
- माह के शब्दों में आपको पहले 3 अक्षर डालने हैं, जैसे:- January-Jan, July – Jul। उदाहरण: EPREBILL Jun EMail ID और इसे 121 पर भेजें।
- यह एसएमएस भेजने के कुछ समय बाद आपको ईमेल पर कॉल डिटेल्स स्टेटमेंट के रूप में एक पीडीएफ मिलेगी।
- इस पीडीएफ को खोलने के लिए आपको एक पासवर्ड की जरूरत होगी, जो आपको आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के रूप में मिल जाएगा।
वीआई सिम की कॉल डिटेल कैसे निकले (Vi SIM Call Detail Kaise Nikale)
वोडाफोन आईडिया यानी VI यूजर्स को अपनी वीआई सिम डिटेल डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। वी सिम की कॉल डिटेल चेक करने के लिए कोई शुल्क नहीं है।
वीआई यूजर को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में वीआई एप डाउनलोड करना होगा। अगर वीआई ऐप इंस्टॉल नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करने के बाद वीआई नंबर से लॉगइन करें।
लॉगइन करने के बाद माय अकाउंट सेक्शन में जाएं। यहां यूसेज कॉल डिटेल का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करके आप आसानी से अपने Vi नंबर की कॉल डिटेल चेक कर सकते हैं। Vi 180 दिनों के लिए कॉल डिटेल डाउनलोड करने की अनुमति देता है।
बिना ओटीपी के कॉल डिटेल कैसे निकाले (Bina OTP Ke Call Details Kaise Nikale)
1. E2PDF APP से कॉल डिटेल निकालें
2. Call History: Any Number Detail से कॉल डिटेल निकालें
3. Mubble APP से कॉल डिटेल निकालें
E2PDF APP से कॉल डिटेल कैसे निकालें (E2PDF APP Se Bina OTP Ke Call Details Kaise Nikale)
अगर आप बिना ओटीपी के अपने नंबर की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो E2PDF से कॉल डिटेल निकाल सकते है। क्योंकि इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। कोई नौसिखिया भी इसका इस्तेमाल करके कॉल डिटेल निकाल सकता है।
इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि यह पूरी तरह से फ्री ऐप है, जिसे गूगल प्ले स्टोर से बड़ी आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।
E2PDF ऐप से आप किसी भी कंपनी की कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं और इसमें कॉल हिस्ट्री पीडीएफ फॉर्मेट में होती है जिसे आसानी से सेंड भी जा सकता है। और इसमें किसी तरह के पासवर्ड या ओटीपी का झंझट नहीं है।
E2PDF से कॉल डिटेल निकालने का तरीका –
- बिना ओटीपी के कॉल डिटेल निकालने के लिए सबसे पहले E2PDF ऐप डाउनलोड करें।
- E2PDF APP इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें।
- इसे ओपन करने पर टर्म्स एंड कंडीशन का पेज खुलेगा। पढ़े और चेक करके आगे बढ़े।
- अब आपको दो विकल्प दिखाई देंगे। पहले में एक्सएमएल फॉर्मेट और दूसरे में पीडीएफ फॉर्मेट चूंकि हम मोबाइल उपयोगकर्ता हैं तो हम पीडीएफ फॉर्मेट का चयन करेंगे।
- अब आपको कई सारे आप्शन दिखाई दे रहे होंगे। इस लिए General Call Log वाले आप्शन पर जाये।
- अब आपको ऊपर Date Set का Option दिखाई देगा, आप जितने समय की Call Detail निकालना चाहते हैं, उसके लिए Date Set करें।
- बस आखिरी चीज पीडीएफ का नाम दर्ज करना है और एक्सपोर्ट टू पीडीएफ पर क्लिक करना है।
- अब आपकी कॉल डिटेल्स पीडीएफ फॉर्मेट में आ जाएगी और आपके फाइल मैनेजर में E2PDF नाम का फोल्डर बन जाएगा, उसमें कॉल डिटेल्स की पीडीएफ मिल जाएगी।
Call History: Any Number Detail से कॉल डिटेल कैसे निकालें (Bina OTP Ke Call Details Kaise Nikale)
यह भी एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है जो प्लेस्टोरपर उपलब्ध है। और सबसे मजेदार बात यह है कि इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
इसमें आपको कॉल डिटेल का पीडीएफ मिलेगा जो ईमेल में आएगा इसलिए जब भी आप इसमें रजिस्टर करके ईमेल आईडी देंगे तो कॉल डिटेल की पीडीएफ आपको ईमेल पर प्राप्त होगी। तो चलिए जानते है इसके बारे में –
कॉल हिस्ट्री एप्प से कॉल डिटेल निकालने का तरीका –
- बिना OTP कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से एप्प को डाउनलोड करें।
- इंस्टालेशन के बाद जब आप ऐप खोलते हैं तो आपको कॉल हिस्ट्री और कॉलर आईडी का विकल्प मिलेगा, क्योंकि हम कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो कॉल हिस्ट्री पर क्लिक करें।
- अब कंट्री कोड सेलेक्ट करना है।
- कंट्री कोड चुनने के बाद उसके नीचे मोबाइल नंबर डालने के लिए एक बॉक्स मिलेगा। वह नंबर दर्ज करें जिसके लिए आप कॉल विवरण प्राप्त करना चाहते हैं और नीचे सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको ईमेल आईडी डालने के लिए एक बॉक्स मिलेगा। आपको अपना ईमेल दर्ज करना होगा क्योंकि इस ईमेल पर कॉल विवरण का पीडीएफ आएगी।
- ईमेल आईडी डालने के बाद कॉल डिटेल्स के चार विकल्प दिखाई देंगे। आपको All History वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने बधाई लिखा मिलेगा और लिखा होगा कि आपकी रिक्वेस्ट सबमिट हो गई है और कॉल डिटेल 24 घंटे के बाद रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी।
Mubble APP से कॉल डिटेल कैसे निकालें (Mubble APP Se Bina OTP Ke Call Details Kaise Nikale)
- मब्बल एप्प डाउनलोड करे और ओपन करे। फिर भाषा सिलेक्ट करे।
- भाषा का चयन करने के बाद Get Start पर क्लिक करें और अब जिस नंबर की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं वह नंबर डालें।
- अब अपने फोन को परमिशन दें।
- अब आपके सामने उन नंबरों का पूरा डाटा शो हो जाएगा।
- BILL वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके सन्नी उस नंबर का कॉल लॉग डिटेल शो हो जाएगा। जिसे आप अपने ईमेल पर पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं। अब GET Bill by EMAIL पर क्लिक करें।
- अब उस नंबर की कॉल डिटेल आपके मेल पर आ जाएगी। अपनी मेल आईडी दर्ज करें या पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें।
यह भी पढ़े –
- कमर्शियल बैंक क्या है? प्रकार और कार्य
- लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे ले
- Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए, पढ़िए पूरी जानकारी हिंदी में
FAQs For Phone Number Call Detail In Hindi
कॉल डिटेल कैसे निकाले?
कॉल डिटेल निकालने के लिए ऊपर बताये गए तरीको का पालन करे।
बिना ओटीपी के कॉल डिटेल निकाले कैसे?
बिना ओटीपी के कॉल डिटेल निकालने के लिए थर्ड पार्टी एप्प को अपने मोबाइल में इंस्टाल करना होगा। फिर आप कॉल डिटेल निकाल सकते है।
किसी और के मोबाइल की कॉल डिटेल कैसे निकाले?
किसी और के मोबाइल की कॉल डिटेल निकालने के लिए E2PDF APP, Call History: Any Number Detail और Mubble APP को अपने मोबाइल में इंस्टाल कर सकते है।
निष्कर्ष
उम्मीद है आपको यह लेख फ़ोन नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले (Phone Number Call Detail Kaise Nikale) अच्छा लगा होगा। और आप जान गए होंगे की कॉल डिटेल कैसे निकालते है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है तो इस लेख बिना ओटीपी के कॉल डिटेल कैसे निकाले (Bina OTP Ke Call Details Kaise Nikale) को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।