Bageshwar Dham Kahan Hai MP Mein: बागेश्वर धाम और उसके पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज काफी चर्चा में बने रहते है। वैसे तो कई जिलों के लोग उन्हें पहले से ही जानते थे और उनके आशीर्वाद लेने आते थे।
आज के इस लेख में हम आपको बागेश्वर धाम एमपी में कहां है (Bageshwar Dham MP Mein Kahan Hai) के बारे में बताने वाले है, इसलिए इस लेख के अंत तक बने रहे, तो आइये जानते है बागेश्वर धाम कहां है मध्य प्रदेश में –
बागेश्वर धाम कहां है एमपी में (Bageshwar Dham MP Mein Kahan Hai)
बागेश्वर मंदिर धाम सरकार, जो हिंदुओं के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक बन गया है, मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है। बागेश्वर धाम मंदिर भगवान बालाजी का प्रसिद्ध मंदिर है।
बागेश्वर धाम एमपी के छतरपुर जिले के गढ़ा गाँव में स्थित है। आपको बता दें कि बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पन्ना-छतरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग NH39 से महज 25 किलोमीटर (25 KM) की दूरी पर स्थित है। और गढ़ा गांव छतरपुर के गंज (Ganj) नामक एक छोटे से शहर से 5 किलोमीटर (5 KM) दूर है।
बागेश्वर धाम पहुंचने का रास्ता (Bageshwar Dham Ways In Hindi)
बस से बागेश्वर धाम – बस से बागेश्वर धाम जाने के लिए आपको अपनी सिटी यानी शहर से छतरपुर जिला या पन्ना जिला आना होगा। फिर आप छतरपुर और पन्ना से गंज जाएं और वहां से गढ़ा गांव (Garha Gaav) में 5 किमी दूर बागेश्वर धाम है।
ट्रेन से बागेश्वर धाम – अगर आप ट्रेन से बागेश्वर धाम आना चाहते हैं, तो यहां पहुंचने के लिए आपको खजुराहो रेलवे स्टेशन या छतरपुर रेलवे स्टेशन आना होगा क्योंकि बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन यहीं है। फिर इन स्टेशनों से आप बागेश्वर धाम पहुंचने के लिए बस से आ सकते हैं। साथ ही आप धाम के लिए कार बुक कर सकते हैं।
हवाई मार्ग से बागेश्वर धाम – अगर आप बागेश्वर धाम हवाई मार्ग से आना चाहते हैं तो यहां आने के लिए आपको नजदीकी एयरपोर्ट खजुराहो एयरपोर्ट जाना होगा। फिर बस और कार की सहायता से आप एयरपोर्ट से महज 20 किलीमीटर दूर बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं।
एमपी के प्रमुख शहरों से बागेश्वर धाम की दूरी
भोपाल से बागेश्वर धाम – 365 किलोमीटर
इंदौर से बागेश्वर धाम – 556 किलोमीटर
ग्वालियर से बागेश्वर धाम – 266 किलोमीटर
जबलपुर से बागेश्वर धाम – 292 किलोमीटर
बागेश्वर धाम के बारे में (Bageshwar Dham In Hindi)
बागेश्वर धाम का दरबार मंगलवार और शनिवार को लगता है। अगर आप भगवान बालाजी से कुछ मांगना चाहते हैं या किसी समस्या का समाधान करना चाहते हैं, तो आपको अर्जी लगानी होती है। इसके लिए आप घर बैठे अर्जी लगा सकते हैं। और बागेश्वर धाम पहुंचकर भी आप अर्जी कर सकते हैं। लाल कपड़े में पर्ची बांधकर नारियल से अर्जी दी जाती है। अर्जी पर्ची निकलने पर बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री आपकी समस्या के बारे में पूछते हैं और उसका समाधान करते हैं। इसके अलावा आपको दर्शन के लिए कुछ भी खर्च नहीं करना है।
FAQs
बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के कौन से जिले में है?
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले (Chhatarpur District) में बागेश्वर धाम है।
बागेश्वर धाम कौन से राज्य में स्थित है?
मध्य प्रदेश राज्य में बागेश्वर धाम स्थित है।
बागेश्वर धाम जाने के लिए कौन सा रेलवे स्टेशन उतरना पड़ता है?
बागेश्वर धाम जाने के लिए छतरपुर रेलवे स्टेशन या खजुराहो रेलवे स्टेशन उतरना पड़ता है।
बागेश्वर धाम की फीस क्या है?
बागेश्वर धाम सरकार की फीस पूर्णतः फ्री यानी निशुल्क रखी गयी है।
लेख के बारे में
आज के इस लेख में हमने आपको बागेश्वर धाम कहां है एमपी में (Bageshwar Dham Kahan Hai MP Mein) के बारे में जानकारी दी है। इसके अलावा बागेश्वर धाम पहुंचने के रास्ते के बारे में भी बताया है।
हमे उम्मीद है आपको यह लेख अच्छा लगा होगा, अगर आपको यह लेख बागेश्वर धाम एमपी में कहां है (Bageshwar Dham MP Mein Kahan Hai) अच्छा लगा है तो, इसे अपनों के साथ भी शेयर करे।